script2020 Yamaha FZ 25 BS6 और Yamaha FZS 25 मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स | 2020 Yamaha FZ 25 BS6 And Yamaha FZS 25 Launched in India | Patrika News
ऑटोमोबाइल

2020 Yamaha FZ 25 BS6 और Yamaha FZS 25 मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

FZ 25 आज Yamaha Motor India की डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है वहीं FZS 25 की उपलब्धता के बारे में बाद में घोषणा की जाएगी।

Jul 28, 2020 / 04:49 pm

Vineet Singh

2020 Yamaha FZ 25 BS6 And Yamaha FZS 25 Launched in India

2020 Yamaha FZ 25 BS6 And Yamaha FZS 25 Launched in India

दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Yamaha ने भारत में अपनी 2020 Yamaha FZ 25 BS6 और Yamaha FZS 25 ( Yamaha FZS 25 BS6 ) वर्जन लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही बाइक्स को नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। तो चलिए जानते हैं कि नै लॉन्च की गई बाइक्स में किस तरह के बदलाव किए गए हैं।

नए एमिशन रेगुलेशन के अलावा इस बाइक में स्टाइलिंग से लेकर और फीचर्स में पुराने मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं। FZ 25 आज Yamaha Motor India की डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है वहीं FZS 25 की उपलब्धता के बारे में बाद में घोषणा की जाएगी।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो 2020 Yamaha FZ 25 और FZS 25 में 249cc का एयर कूल्ड, SOHC सिंगल सिलेंडर वाला फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 20.5 bhp की पावर और 6000 Rpm पर 20.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

स्टाइल और फीचर्स: स्टाइल और फीचर्स की बात की जाए तो 2020 Yamaha FZ 25 में नई हैडलैंप कल्स्टर के साथ बाय फंक्शनल एलईडी लाइटिंग, नई नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अंडरबेली कॉउल और साइड स्टेंड इंजन कट ऑफ स्विच दिया गया है। मस्कुलर लुक, बलबोस फ्यूल टैंक, फ्लेट हैंडलबार और पुराने मॉडल जैसी स्प्लिट सीट दी गई हैं।

Yamaha FZS 25 में Patina Green, White-Vermillion और Dark Matte Blue जैसे तीन नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं FZ 25 Metallic Black और Racing Blue के ऑप्शन में आएगी। सस्पेंशन की बात की जाए तो 2020 Yamaha FZ 25 और FZS 25 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो फ्रंट में 282 mm Disc और रियर में 220 mm Disc दिया गया है और साथ में ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो 2020 Yamaha FZ 25 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.52 लाख रुपये है। इस बाइक की कीमत में BS4 मॉडल की तुलना में करीब 18,000 रुपये का इजाफा किया गया है। वहीं 2020 FZS 25 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.57 लाख रुपये रखी गई है।

Home / Automobile / 2020 Yamaha FZ 25 BS6 और Yamaha FZS 25 मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो