29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election Results 2024: छत्तीसगढ़ में कुछ तो गड़बड़ है, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कुछ मंत्रियों की विदाई तय, किसका बिगड़ा परफॉरमेंस

Election 2024: एक मंत्री पद तो बृजमोहन अग्रवाल चुनाव जीतने के बाद खाली हो जाएगा। एक मंत्री नी का पद पहले से ही खाली है। भाजपा में एक-दो मंत्रियों को बदलने की भी चर्चा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Lok Sabha Election Results 2024

Lok Sabha Election 2024: प्रदेश की सभी सात सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। विधानसभावार पड़े मत प्रतिशत की भाजपा संगठन में समीक्षा की जा रही है। खासकर भाजपा मंत्रियों और विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में हुई वोटिंग की बारीकी से समीक्षा की जा रही। इस समीक्षा में अच्छे और कमजोर प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों और विधायकों की अलग-अलग सूची बनाई जा रही है। ताकि कमजोर प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड बनाने में आसानी हो।

यह भी पढ़ें: Korba Horror Crime: बिस्तर पर पड़ी थीं पत्नी-बेटी की लाशें, जमीन पर खून से लथपथ मिला पति

लालबत्ती से हो सकते हैं वंचित

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट बाद प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा निगम-मंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें कई विधायकों ने निगम-मंडलों में अध्यक्ष बनने का सपना संजोए हैं। ऐसे में जिन विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग कम हुई उनको निराशा हाथ लग सकती है। चर्चा तो यह भी है कि साय सरकार में दो नए मंत्री भी बनाए जाएंगे। इसके लिए कुछ वरिष्ठ विधायकों ने अभी से अपनी-अपनी कि लॉबिंग शुरू कर दी है। एक मंत्री पद तो बृजमोहन अग्रवाल चुनाव जीतने के बाद खाली हो जाएगा। एक मंत्री नी का पद पहले से ही खाली है। भाजपा में एक-दो मंत्रियों को बदलने की भी चर्चा है।

यह भी पढ़ें: Election Results 2024: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने जहां-जहां की चुनावी सभा, वहां-वहां हुआ अधिक मतदान

शीर्ष नेतृत्व को भेजी जाएगी रिपोर्ट

भाजपा सूत्रों के अनुसार, मंत्रियों और विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा शीर्ष नेतृत्व को भेजी जाएगी। रिपोर्ट में जहां वोटिंग पिछली बार की तुलना में अधिक और कम हुई है, उसके कारण भी विस्तार से रहेगा।

Story Loader