scriptमहज 2.75 लाख में मिल रही Mahindra Scorpio, जानें इसे खरीदना सही रहेगा या नहीं | Buy Used Scorpio at Very Cheap Price | Patrika News
ऑटोमोबाइल

महज 2.75 लाख में मिल रही Mahindra Scorpio, जानें इसे खरीदना सही रहेगा या नहीं

एक ऐसी ऑनलाइन मार्केट है जहां पर आप धाकड़ SUV कारों को आधी से भी कम कीमत या फिर किसी हैचबैक ( hatchback car ) जितनी कीमत में खरीद सकते हैं और आसानी से कैश पेमेंट करके इन कारों को ले सकते हैं।

Jul 15, 2020 / 11:34 am

Vineet Singh

Buy Used Scorpio at Very Cheap Price

Buy Used Scorpio at Very Cheap Price

नई दिल्ली: भारत में एसयूवी ( SUV ) कारों का जबरदस्त क्रेज है यह कार्य ना सिर्फ बेहद ही पावरफुल होती है बल्कि में जबरदस्त स्पेस भी दिया जाता है और आपकी पूरी फैमिली आसानी से इस कार में फिट हो जाती है। ‌ लकी अगर आपके पास 12 से 1500000 रुपए का बजट ना हो तो आप इन एसयूवी कारों ( SUV cars in India ) को नहीं खरीद सकते हैं। बहुत सारे लोगों का बजट तीन से ₹400000 के बीच होता है। ऐसे में एस यू वी कार खरीद पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है।

अगर आप भी इसी बजट रेंज को बिलॉन्ग करते हैं तो हम आपका काम आसान करने जा रहे हैं। दरअसल एक ऐसी ऑनलाइन मार्केट है जहां पर आप धाकड़ SUV कारों को आधी से भी कम कीमत या फिर किसी हैचबैक ( hatchback car ) जितनी कीमत में खरीद सकते हैं और आसानी से कैश पेमेंट करके इन कारों को ले सकते हैं।

दरअसल हम आपको यूज्ड कार मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं ( second hand cars ) और ड्रूम वेबसाइट इन्हीं का एक उदाहरण है। इस वेबसाइट पर महंगी और लग्जरी एसयूवी कार हैचबैक की कीमत में मिल जाती है। इन कारों को खरीदना बेहद ही आसान रहता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वेबसाइट पर महिंद्रा स्कार्पियो ( second hand Mahindra Scorpio ) भी अवेलेबल है और इसकी कीमत जानकर आपको बेहद हैरानी होगी क्योंकि यह आपके बजट से भी कम कीमत में अवेलेबल है मतलब यह है कि जितना आपका बजट है यह कार उससे भी कम कीमत में खरीदी जा सकती है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो

इस वेबसाइट पर महिंद्रा स्कार्पियो का साल 2006 का मॉडल अवेलेबल है। यह मॉडल अब तक तकरीबन 93000 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है। और यह डीजल इंजन के साथ आती है। यह एक सेकंड ऑनर एसयूवी है और आप इसे ₹275000 में खरीद सकते हैं।

खरीदना सही रहेगा या नहीं

जैसा कि आपको पता चल गया है कि यह साल 2006 मॉडल की कार है ऐसे में यह तकरीबन 14 साल पुरानी है। इस कार के पेपर वर्क में काफी दिक्कत आ सकती है और शायद आप इसे आम सड़कों पर लेकर निकलना सके और अगर निकले तो कानूनी दिक्कतों में फंस जाएं। इसके साथ ही यह एसयूवी तकनीकी रूप से आपको काफी दिक्कत दे सकती है क्योंकि 14 साल पुरानी होने की वजह से इसमें कई तरह की दिक्कतें पेश आ सकती है। ऐसे में इस एसयूवी को खरीदना आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है।

Home / Automobile / महज 2.75 लाख में मिल रही Mahindra Scorpio, जानें इसे खरीदना सही रहेगा या नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो