scripthonda city के नेक्स्ट जनरेशन पर काम शुरू, जानें कब होगी लॉन्च | Honda started work on city next gen car | Patrika News
कार

honda city के नेक्स्ट जनरेशन पर काम शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

Honda ने BS-VI इंजन वाले मॉडल को टेस्ट करना भी शुरू कर दिया है। होंडा अपनी पेट्रोल लाइनअप को भी अपग्रेड करेगी।

Sep 13, 2018 / 05:31 pm

Pragati Bajpai

honda city

कंपनी फिलहाल Honda सिटी का पेट्रोल-हाइब्रिड वर्जन तैयार कर रही है। नेक्स्ट जेनरेशन होंडा सिटी में फीचर्स के साथ इंजन भी अपडेट किया जाएगा। Honda ने BS-VI इंजन वाले मॉडल को टेस्ट करना भी शुरू कर दिया है। होंडा अपनी पेट्रोल लाइनअप को भी अपग्रेड करेगी। इसके अलावा होंडा सिटी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल डीजल-CVT कॉम्बिनेशन में आएगा।

नई दिल्ली: Honda ने अपनी पापुलर सिडान कार honda city के नेक्सट जनरेशन मॉडल पर काम करना शुरू कर दिया है। होंडा सिटी का फोर्थ जेनरेशन मॉडल 2014 में लॉन्च हुआ था और फिलहाल भारत में यही बिक रहा है। खबरों की मानें तो नेक्सट जनरेशन सिटी मॉडल सिविक से इंस्पायर होगा। ये कार 2020 तक लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Hindi News/ Automobile / Car / honda city के नेक्स्ट जनरेशन पर काम शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो