scriptहफ्ते भर में सीख जाएंगे कार चलाना, बस फॉलो करें ये सिंपल टिप्स | learn how to drive within a week | Patrika News
ऑटोमोबाइल

हफ्ते भर में सीख जाएंगे कार चलाना, बस फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

कार चलाना सीखने में अक्सर लोगों के सामने आती है दिक्कत
अगर आप चाहें तो एक हफ्ते में सीख सकते हैं कार चलाना
बस आपको कुछ छोटी टिप्स करनी पड़ेंगी फॉलो

Oct 01, 2019 / 04:57 pm

Vineet Singh

car driving

नई दिल्ली: कुछ लोग कार चलाने को काफी मुश्किल काम समझते हैं ऐसे में हम आपको बता दें कि कार चलाना मुश्किल काम नहीं है लेकिन आपको कुछ जरूरी बातें माननी पड़ेंगी। अगर आप इन बातों को फॉलो कर लेते हैं तो कार चलाना आपके लिए बेहद ही आसान हो जाएगा।

स्टीयरिंग पर नहीं सड़क पर रखें नजर

कई लोग कार चलाना सीखते समय सड़क पर ध्यान देने की जगह स्टीयरिंग पर फोकस करती हैं। ऐसे में आपको करना ये चाहिए कि जब भी कार चलाना सीखें तब सड़क पर फोकस करें।

गियर का रखें ध्यान

कई लोग बहुत तेजी से गियर लगाते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए, दरअसल आराम से गियर लगाना चाहिए। दरअसल कार चलाना सीखते समय अगर आप हड़बड़ी में गियर लगाते हैं तो गलत गियर लग सकता है। ऐसे में आपको बड़े आराम से गियर बदलना चाहिए।

क्लच को पूरा दबाएं

कई लोगों गियर बदलते समय क्लच को ठीक तरह से नहीं लगाते हैं। ऐसा करने की वजह से गियर बदलने में काफी दिक्कत होती है। इस समस्या से बचने के लिए आपको हमेशा क्लच को पूरी तरह से प्रेस करना चाहिए।

जल्दबाज़ी में ना छोड़ें क्लच

कभी भी आपको जल्दबाज़ी में गाड़ी का क्लच नहीं छोड़ना चाहिए, जब भी क्लच छोड़ें ध्यान रखें इसे आधा या आधे से कम छोड़ें, इससे कार धीर-धीरे आगे आगे बढ़ती है और आप कंट्रोल्ड तरीके से कार को चला पाते हैं।

Home / Automobile / हफ्ते भर में सीख जाएंगे कार चलाना, बस फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो