scriptMG Hector का 7 सीटर वैरिएंट भारत में होगा लॉन्च! | MG Hector 7 seater varient will be launch soon | Patrika News
कार

MG Hector का 7 सीटर वैरिएंट भारत में होगा लॉन्च!

7 सीटर ऑप्शन के लॉन्च होगी MG Hector
Boot स्पेस को कम करके बढ़ाया जाएगा सिटिंग स्पेस
कीमत में होगी बढ़ोत्तरी

May 16, 2019 / 05:26 pm

Vineet Singh

MG hector

MG Hector का 7 सीटर वैरिएंट भारत में होगा लॉन्च!

नई दिल्ली: MG motors ने 15 मई को अपनी इंटरनेट suv को MG Hector को भारत में लॉन्च कर दिया है। MG Hector एक 5 सीटर SUV है। इस कार को जून में लॉन्च कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक़ इस कार का 7 सीटर वेरिएंट भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फैसला भारतीयों की जरूरतों को देखते हुए लिया गया है जिसका फायदा कार खरीदने वालों को मिलेगा।
MG Hector कल होगी लॉन्च, बनेगी देश की सबसे पहली इंटरनेट SUV

जानकारी के मुताबिक़ इस कार के 7 सीटर वेरिएंट को ग्राहकों के लिए अगले साल उप्लब्ध करवाया जाएगा। ख़ास बात यह है कि कार के 7 सीटर वेरिएंट में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इस कार में 587 लीटर का Boot स्पेस दिया गया है और इसी वजह से इसमें 7 सीटर का ऑप्शन दिया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस SUV के 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
कहीं भी पंक्चर हो जाए कार का टायर, मुट्ठी से भी छोटा ये कैप्सूल मिनटों में फुल कर देगा टायर की हवा

जानिए क्या होंगे फीचर्स

इस कार के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में 3.0 लीटर का 6 टर्बो इंजन दिया जाता है। इसका डीजल इंजन 265 bhp की पावर और 620 Nm का पीक टॉर्क देता है वहीं 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 335 bhp की पावर और 450 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Home / Automobile / Car / MG Hector का 7 सीटर वैरिएंट भारत में होगा लॉन्च!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो