scriptसरकार के इस कदम के बाद कोई भी नहीं चुरा पाएगा कार, खर्च करने होंगे मात्र इतने रूपए | microdots spray technology to protect car from thiefs | Patrika News
कार

सरकार के इस कदम के बाद कोई भी नहीं चुरा पाएगा कार, खर्च करने होंगे मात्र इतने रूपए

कार चोरी पर लगेगी लगाम
सरकार ने दी मंजूरी
पार्ट्स अलग करने के बाद भी पता लगाई जा सकेगी डीटेल

Mar 15, 2019 / 03:31 pm

Pragati Bajpai

car theft

सरकार के इस कदम के बाद कोई भी नहीं चुरा पाएगा कार, खर्च करने होंगे मात्र इतने रूपए

नई दिल्ली: कार चोरी की घटनाएं बेहद आम है, कई राज्यों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बावजूद इन पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही। यही वजह है कि सरकार ने कार चोरी पर नकेल कसने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है। वो भी मात्र 1000 रूपए के खर्च में। दरअसल सरकार ने वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हाल ही में MicroDot टेक्नोलॉजी को लागू करने की मंजूरी दी है।

मुकेश अंबानी ने खरीदी अब तक की सबसे महंगी कार, बम धमाके में भी नहीं आएगी खरोंच

इस टेक्नोलॉजी के तहत यूनिक नंबर और व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर वाले लेजर बेस्ड माइक्रोडॉट्स को कार की पूरी बॉडी पर स्प्रे किया जाएगा। इन नैनो माइक्रोडॉट्स का साइज 0.5 एमएम होगा। कार, ट्रक, बसों के लिए 10 हजार माइक्रोडॉट्स की आवश्यकता होगी, वहीं दो पहिया वाहनों के लिए 5000 माइक्रोडॉट्स की जरूरत होगी। वहीं इनकी लाइफसाइकिल 15 सालों तक होगी।

धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Yamaha MT 15, 45 किमी का देगी माइलेज

इस टेक्नोलॉजी के जरिए कार के पुर्जे अलग कर देने के बावजूद चोरी हुए वाहनों और उनके मालिकों के बारे में तुरंत पता लगाया जा सकेगा। इस स्प्रे की सबसे खास बात ये है कि इन्हें किसी भी तरह से हटाया नहीं जा सकता है और इन्हें अल्ट्रावॉयलेट लाइट के जरिए देखा जा सकेगा। इस टेक्नोलॉजी के लागू होने के बाद कार चोरों को चोरी करना मुश्किल होगा।

आपको बता दें कि इस टेक्नोलॉजी के लिए बहुत दिनों से सरकार से बात की जा रही थी। फाइनली अब सरकार ने इसे लागू करने को लेकर हरी झंडी दे दी है। ऑटोमोबाइल टेक्निकल स्टैंडर्ड्स का आंकलन करने वाली संस्था CMVR-TSC के साथ बैठक के बाद इसे मंजूरी दे दी गई है। नोटीफिकेशन जारी होने के बाद ये पूरे देश में लागू हो जाएगी।

कीमत- इस टेक्नोलॉजी की कीमत 1000 रुपये से कम रखी जा सकती है।

Home / Automobile / Car / सरकार के इस कदम के बाद कोई भी नहीं चुरा पाएगा कार, खर्च करने होंगे मात्र इतने रूपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो