scriptSafe driving tips in early morning to avoid accidents | Safe Driving Tips : सुबह ड्राइविंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान | Patrika News

Safe Driving Tips : सुबह ड्राइविंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

locationनई दिल्लीPublished: Jan 11, 2023 08:50:29 am

Submitted by:

Tanay Mishra

Safe Driving Tips In Early Morning: अक्सर ही लोगों को जल्द सुबह ड्राइविंग करनी पड़ती है। इस समय सड़कों पर ज़्यादा ट्रैफिक न होने के बावजूद एक्सीडेंट होने का काफी रिस्क रहता है। ऐसे में कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर एक्सीडेंट से बचाव संभव है।

driving_in_early_morning.jpg
Early morning driving

Safe Driving Tips : ड्राइविंग का कोई तय समय नहीं होता। अक्सर ही कई लोगों को जल्द सुबह ड्राइविंग करने की ज़रूरत पड़ती है। जिन लोगों को लंबी ड्राइव करके कहीं जाना होता है, अक्सर वो लोग ही जल्दी सुबह ड्राइव करते हैं। पूरी रात पार्टी करके घर लौटने वाले लोग या ट्रक ड्राइवर्स भी इस समय ड्राइव करते हैं। यूँ तो इतनी सुबह सड़कों पर ट्रैफिक ज़्यादा नहीं होता। इसके बावजूद इस समय एक्सीडेंट होने की रिस्क बहुत ही ज़्यादा होती है। ऐसे में कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.