scriptTata ने अपने कर्मचारी को दिया नायाब तोहफा, पीढ़ियों तक लोग करेंगे याद | story behind name of tata sumo, how this happened | Patrika News
कार

Tata ने अपने कर्मचारी को दिया नायाब तोहफा, पीढ़ियों तक लोग करेंगे याद

टाटा सूमो का नाम तो आप सभी ने सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि इस कार को अपना नाम कैसे मिला।दरअसल टाटा ने अपनी इस कार का नाम

Sep 26, 2018 / 02:17 pm

Pragati Bajpai

tata sumo

Tata ने अपने कर्मचारी को दिया नायाब तोहफा, पीढ़ियों तक लोग करेंगे याद

नई दिल्ली: अच्छा काम करने वाले एम्प्लाईज को कंपनियां अलग-अलग तरह से खुश करती है। कभी बोनस तो कभी प्रमोशन लेकिन Tata Motors ने अपने एक कर्मचारी को जिस तरह का तोहफा दिया है वो आज तक किसी कंपनी ने शायद ही किया हो।

दरअसल टाटा ने अपनी एक कार का नाम ही उस एम्प्लाई के नाम पर रख दिया। टाटा सूमो का नाम तो आप सभी ने सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि इस कार को अपना नाम कैसे मिला। दरअसल टाटा मोटर्स के साथ सुमंत मूलगांवकर ने लगभग 40 सालों तक अलग-अलग पदों पर काम किया। सुमंत कंपनी के लिए बहुत खास थे वो हमेशा कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहते थे। कंपनी में रहते हुए सुमंत मूलगांवकर ने कई ऐसे कार्य और निर्णय लिए जिसके लिएआजभी कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी उन्हें याद करते हैं।

लॉन्चिंग से पहले सामने आई Santro की टेक्निकल डीटेल, इन फीचर्स से मचाएगी धमाल

कंपनी ने उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए 1994 में आई टाटा की एक एसयूवी कार का नाम उनके नाम के ही पहले अक्षरों से लेकर रखा और ‘सूमो’ के साथ लॉन्च किया। कंपनी ने सुमंत से ‘Su’ और मूलगांवकर से ‘Mo’ लेकर टाटा की इस एसयूवी का नाम रखा था और ये पहली बार था जब किसी कंपनी ने अपनी किसी अधिकारी को इतना बड़ा ट्रिब्यूट दिया। जमशेदपुर (झारखंड) की टेल्को कॉलोनी में उनके नाम पर स्टेडियम भी बनाया गया है।

टाटा सूमो से जुड़ी कुछ बातें-

Home / Automobile / Car / Tata ने अपने कर्मचारी को दिया नायाब तोहफा, पीढ़ियों तक लोग करेंगे याद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो