scriptअयोध्या वासी ध्यान दें, PM मोदी की रैली में लागू रहेगा यह डाइवर्जन | ayodhya news, diversion in ayodhya during PM railly | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या वासी ध्यान दें, PM मोदी की रैली में लागू रहेगा यह डाइवर्जन

अयोध्या शहर में इस तरह रहेगा यातायात डायवर्जन. यह डायवर्जन प्रधानमंत्री की सभा में आने वाले वाहनों व आपातकालीन सेवा पर लागू नहीं होगा।

अयोध्याDec 29, 2023 / 09:18 am

anoop shukla

अयोध्या वासी ध्यान दें, PM मोदी की रैली में लागू रहेगा यह डाइवर्जन

अयोध्या वासी ध्यान दें, PM मोदी की रैली में लागू रहेगा यह डाइवर्जन

PM मोदी की रैली के दिन पूरे अयोध्या में यह डाइवर्जन लागू रहेगा। अयोध्यावासी इस डाइवर्जन के हिसाब से ही घरों से 30 जनवरी को बाहर निकलें

-लखनऊ, रायबरेली रोड की ओर से आने वाले व नवीन मंडी से एयरपोर्ट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-अयोध्या शहर की ओर से आने वाले वाहन अग्रसेन तिराहे से शांति चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-अयोध्या शहर की ओर से आने वाले वाहन अग्रसेन तिराहे से नवीन मंडी अंडरपास से रायबरेली रोड व सहादतगंज की ओर जाएंगे। नवीन मंडी अंडरपास से शांति चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-पुलिस चौकी सहादतगंज हाईवे 27 से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-शांति चौक से हाई-वे 27 सर्विस रोड पर अयोध्या
की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-अखंड मार्केट, सुल्तानपुर रोड पर हाईवे 27 सर्विस रोड अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-जनौरा कट से हाईवे सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-साईदाता कुटी से हाईवे सर्विस रोड पर अयोध्या, लखनऊ व साकेतपुरी कालोनी मोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-देवकाली ओवरब्रिज से हाईवे सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-महोबरा ओवरब्रिज से हाईवे सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-कूढ़ाकेशवपुर से हाईवे से अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-साकेत फ्लाई ओवर से हाईवे सर्विस रोड पर अयोध्या व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
लकड़मंडी तिराहा गोंडा से पुराने सरयू पुल से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित-अंबेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन पूरा बाजार तिराहा, थाना महराजगंज से बिलहरघाट, जलालपुर सुल्तानपुर रोड से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-अचारी का सगरा से परिक्रमा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-इटौरा चौराहा से अयोध्या शहर की तरफ आने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन बेनीगंज तिराहे से देवकाली होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
-अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन उदया चौराहा से गैस गोदाम तिराहे से अपने गंतव्य को जाएंगे।
-अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन रानोपाली रेलवे क्रासिंग से दाहिने लंगड़वीर चौराहा होकर परिक्रमा मार्ग से ही अपने गंतव्य को
जाएंगे।
-साकेत डिग्री कालेज से अयोध्या धाम की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-विद्याकुंड तिराहा से रायगंज रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-बड़ी छावनी से रायगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-रामघाट चौराहा से तपस्वी छावनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-दीनबंधु आंख अस्पताल से छोटी छावनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-गोलाघाट से लक्ष्मण किला, नयाघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-मौनीबाबा आश्रम से रामघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-मंत्रार्थ मंडपम से वासुदेवघाट तिराहा से हनुमान गुफा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
दुर्गागंज माझा से नयाघाट, अयोध्या की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-अयोध्या धाम सब्जी मंडी से पोस्ट ऑफिस की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-जैन मन्दिर तिराहा से दंतधावन कुंड, अयोध्या धाम जंक्शन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-अशर्फी भवन चौराहा से पोस्ट आफिस की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-प्रमोद वन तिराहे से प्रमोद वन मोड़, रामपथ की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।

Hindi News/ Ayodhya / अयोध्या वासी ध्यान दें, PM मोदी की रैली में लागू रहेगा यह डाइवर्जन

ट्रेंडिंग वीडियो