
Vikas Divyakirti
Vikas Divyakirti statement on BJP lose in Ayodhya: मशहूर शिक्षक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की हार की वजह बताई है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा अयोध्या में किस वजह से हारी। उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले संविधान बदलने वाली बातचीत चली, जो सच नहीं है। इस बात से लोगों के मन में यह डर बैठ गया कि भाजपा के आने से आरक्षण खत्म हो जाएगा और संविधान भी बदल दिया जाएगा।
दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान विकास दिव्यकीर्ति ने अयोध्या में बीजेपी की हार की वजह बताई। उन्होंने कहा, “सपा ने न सिर्फ फैजाबाद सीट बल्कि इसके आसपास की सीटों पर भी जीत हासिल किया है। अयोध्या (फैजाबाद) सीट की बात करें तो ओबीसी 22 प्रतिशत, दलित 21 प्रतिशत और मुस्लिम 18 प्रतिशत हैं।”
उन्होंने कहा, “ओबीसी सपा के वोटर हैं और इस बार सपा ने दलित वोट पाने के लिए दलित वर्ग से उम्मीदवार अवधेश पासी को खड़ा किया। इसके अलावा दूसरी बड़ी वजह है मुस्लिम वोटर। मुस्लिम हमेशा बीजेपी के खिलाफ रहता है। ऐसे में अयोध्या में बीजेपी का हारना कोई आश्चर्य की बात नहीं है।”
विकास दिव्यकीर्ति ने आगे कहा, “अगर अयोध्या के तीन बार के चुनाव की तुलना करें तो तीनों बार जीतने वाले उम्मीदवार को करीब 48% प्रतिशत वोट मिले। पिछले दो चुनाव 2014 और 2019 में जीत का मार्जिन सिर्फ 12-13 हजार वोट था। साल 2024 के चुनाव में बीएसपी का वोट बैंक अवधेश पासी के पास चला गया। बीएसपी का वोट शिफ्ट होने की वजह से सपा 50 हजार वोट से जीत गई।”
Updated on:
22 Jul 2024 11:28 am
Published on:
22 Jul 2024 11:25 am

बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
