30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगद्गुरु परमहंसाचार्य को फिर मिली मौत की धमकी, 15 दिन में दूसरी बार आया कॉल, पुलिस अलर्ट

अयोध्या की तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य को 15 दिन के भीतर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। 29 जनवरी की रात फोन पर गाली-गलौज के साथ धमकी दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
जगद्गुरु परमहंसाचार्य को फिर मिली मौत की धमकी

जगद्गुरु परमहंसाचार्य को फिर मिली मौत की धमकी

Jagadguru Paramhans Acharya has received death threats: रामनगरी अयोध्या में तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य को एक पखवाड़े के अंदर दूसरी बार मौत की धमकी मिली है। 29 जनवरी की रात 9:26 बजे एक युवक ने उन्हें फोन किया। उसने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने इस घटना की शिकायत अयोध्या पुलिस में लिखित तौर पर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है।

पहली धमकी 17 जनवरी को

इससे पहले 17 जनवरी को भी जगद्गुरु परमहंसाचार्य को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। उस समय भी उन्होंने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जगद्गुरु ने बताया कि उन्हें लगातार ऐसी धमकियां मिल रही हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा में कोई इजाफा नहीं किया जा रहा है। वे बहुत चिंतित हैं।

हिंदू राष्ट्र की मांग के कारण निशाने पर

जगद्गुरु परमहंसाचार्य लंबे समय से हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं। वे अयोध्या में सक्रिय रूप से इस मुद्दे पर बोलते हैं और आंदोलन चलाते हैं। उनके अनुसार, इसी वजह से कट्टरपंथी ताकतें उन्हें निशाना बना रही हैं।उन्होंने कहा कि वे अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन सुरक्षा की कमी से उनकी जान को खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि वे बिना डर के अपना काम जारी रख सकें।

पुलिस की कार्रवाई

अयोध्या पुलिस दोनों धमकियों के मामलों की जांच कर रही है। फोन नंबर और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

Story Loader