scriptबिग ब्रेकिंग : शुरूआती रुझान में UPA को झटका NDA को बड़ी बढ़त | Loksabha Election Result 2019 latest Update | Patrika News
अयोध्या

बिग ब्रेकिंग : शुरूआती रुझान में UPA को झटका NDA को बड़ी बढ़त

शुरूआती दौर में ही ख़ुशी से झूमने लगे भाजपा कार्यकर्ता,पहले रुझान में भाजपा और उसके सहयोगियों को बड़ी बढ़त

अयोध्याMay 23, 2019 / 08:26 am

अनूप कुमार

Loksabha Election Result 2019 latest Update

बिग ब्रेकिंग : शुरूआती रुझान में UPA को झटका NDA को बड़ी बढ़त

अयोध्या : लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान के बाद अब चुनाव के आखिरी चरण मतगणना का कार्यक्रम शुरू हो चुका है | गुरुवार की सुबह फैजाबाद संसदीय सीट के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो चुकी है | फैजाबाद संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह ,सपा बसपा गठबंधन से आनंद सेन यादव और कांग्रेस से निर्मल खत्री के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में विजय शंकर पांडे सहित 9 अन्य प्रत्याशी इस बार चुनाव मैदान में हैं | नतीजे आने से पहले हम आपको बता देते हैं कि इस संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या कितनी है और कितने मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिले के लिए अपना प्रतिनिधि चुना है | भाजपा के गढ़ फैजाबाद संसदीय सीट में इस बार भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं | हालांकि शुरूआती रुझान भाजपा के पक्ष में आ रहे हैं और NDA UPA से कहीं आगे है |सुबह 8 बजकर 18 मिनट तक NDA गठबंधन को ३४ सीटों पर बढ़त मिल चुकी थी जबकि UPA 9 सीटों पर आगे चल रही है |
शुरू हो चुकी है वोटों की गणना,कुछ ही देर में आने शुरू हो जायेंगे रुझान

फैजाबाद संसदीय सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या महिला और पुरुष मिलाकर 1820339 है जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 1085341 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है | इस तरह से कुल 59.62 मतदान हुआ है | विधानसभा के आधार पर मतदान का आंकड़ा देखें तो अयोध्या विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 365945 में से 219916 ने वोट डाला है और इस विधानसभा सीट पर क्षेत्र में 29 चरणों में मतगणना होगी | वही रुदौली विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3416 13 है जिसमें से कुल 195 200 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था |यहां भी 29 चरणों में मतगणना संपन्न होगी | बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 36 8419 है जिसमें 2199 16 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जहां 29 चरणों में मतगणना होगी | मिल्कीपुर में विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 348591 है जिसमें 206371 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया ,यहाँ 32 चरणों में मतगणन होगी | फैजाबाद संसदीय सीट में सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या दरियाबाद में रही जहां 396771 है जिसमें 241431 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया ,| पांचो विधानसभा में सर्वाधिक मतदान दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुआ है | माना जा रहा है कि इस बार भाजपा के गढ़ में भाजपा की राह आसान नहीं होगी फिलहाल सभी को नतीजों का इंतजार है जो कि कुछ घंटों में आ जाएंगे |

Home / Ayodhya / बिग ब्रेकिंग : शुरूआती रुझान में UPA को झटका NDA को बड़ी बढ़त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो