scriptExclusive : अयोध्या की स्वाती को पीएम मोदी ने शुभकामना पत्र भेजकर दी शादी की बधाई | PM Narendra Modi congratulates Swati Tiwari | Patrika News
अयोध्या

Exclusive : अयोध्या की स्वाती को पीएम मोदी ने शुभकामना पत्र भेजकर दी शादी की बधाई

अयोध्या के हैरिंग्टनगंज की रहने वाली हैं स्वाती तिवारी,प्रधानमंत्री की बधाई पाकर फूला नही समा रहा परिवार

अयोध्याMay 09, 2019 / 03:02 pm

अनूप कुमार

PM Narendra Modi congratulates Swati Tiwari

Exclusive : अयोध्या की स्वाती को पीएम मोदी ने शुभकामना पत्र भेजकर दी शादी की बधाई

अनूप कुमार
अयोध्या : शादी किसी भी इंसान के जीवन का सबसे खुशनुमा मौका होता है ,लेकिन जरा गौर कीजिए कि अगर शादी के मौके पर कुछ ऐसा सुखद हो जाए जिसकी आपने कल्पना भी ना की हो तो शायद यह खुशी दुगनी हो जाती है | कुछ ऐसा ही हुआ अयोध्या जिले के हैरिंग्टनगंज की रहने वाली स्वाती तिवारी के साथ जिसकी जिन को शादी की बधाई और आशीर्वाद ना सिर्फ उनके परिवार रिश्तेदार और जान पहचान वालों ने दिया बल्कि स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर स्वाति व उनके परिवार के लोगों को शादी की बधाई और शुभकामना दी |
Ayodhya News
अयोध्या के हैरिंग्टनगंज की रहने वाली हैं स्वाती तिवारी

अब हम आपको बताते हैं कि आखिरकार स्वाति के परिवार और स्वाती ने ऐसा क्या किया था कि खुद देश के प्रधानमंत्री ने उन्हें पत्र लिखकर बधाई दी | दरसल अयोध्या जिले के हैरिंग्टनगंज गांव के इलाके के परसपुर सथरा गांव में एक परंपरा रही है कि जब भी गांव में किसी परिवार में शादी होती है तो विवाह के समय नव युगल को आशीर्वाद स्वरूप एक पौधा दिया जाता है | इसी परंपरा का पालन गांव के रहने वाले हरी प्रसाद तिवारी ने अपनी पुत्री स्वाती की शादी में किया | जिसमें स्वाति के भाई तनिष्क तिवारी और परिवार के अन्य सदस्यों ने घर के दामाद अनुपम शुक्ला और बेटी स्वाती को विवाह के बाद एक पौधा उपहार स्वरूप दिया |
ये भी पढ़ें – अयोध्या से बड़ी खबर : मतदान केंद्र पर सन्नाटा 1800 मतदाताओं ने किया मतदान से इनकार देखें तस्वीरें

Ayodhya News
प्रधानमंत्री की बधाई पाकर फूला नही समा रहा परिवार

इस परंपरा का जिक्र करते हुए स्वाती के भाई तनिष्क तिवारी ने देश के प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर इस परंपरा की जानकारी दी | 17 अप्रैल को विवाह संपन्न हो जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री ने नव युगल को बधाई का एक पत्र भेजा | जब यह पत्र परिवार के लोगों को मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा | वहीं प्रधानमंत्री द्वारा बधाई देने को लेकर पूरे गांव में चर्चा की है और पूरे इलाके के लोग परिवार के इस प्रयास को सराह रहे हैं | बताते चलें कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और हरियाली बनाये रखने के लिए गाँव के लोगों ने इस परम्परा को शुरू किया था |

Home / Ayodhya / Exclusive : अयोध्या की स्वाती को पीएम मोदी ने शुभकामना पत्र भेजकर दी शादी की बधाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो