scriptअयोध्या में भी धर्मांतरण की सूचना, छापेमारी में 3 दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार | Raid on information of conversion in Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या में भी धर्मांतरण की सूचना, छापेमारी में 3 दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार

राम नगरी अयोध्या से 20 किलोमीटर दूर स्थित बीकापुर के गांव में 3 दर्जन से अधिक लोग कर रहे थे सामूहिक ईशा मसीह की प्रार्थना

अयोध्याOct 01, 2021 / 01:07 pm

Satya Prakash

अयोध्या में भी धर्मांतरण की सूचना, छापेमारी में 3 दर्जन लोग गिरफ्तार

अयोध्या में भी धर्मांतरण की सूचना, छापेमारी में 3 दर्जन लोग गिरफ्तार

अयोध्या. उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर लगातार हो रही घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही आज राम नगरी अयोध्या के मात्र 20 किलोमीटर दूर स्थित बीकापुर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जिसमें 3 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं।
धर्मांतरण में 3 दर्जन से अधिक लोग हिरासत में

दरसल अयोध्या जनपद के बीकापुर थाना क्षेत्र चांदपुर गांव में स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम व अयोध्या पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई जिसमें महिला व पुरुष सहित बड़ी संख्या में ईसा मसीह की प्रार्थना कर धर्म परिवर्तन का कार्य किया जा रहा था। जिसको लेकर 3 दर्जन लोगों हिरासत में लेते हुए थाने भेज दिया गया है। तो वहीं अन्य लोगो से पूछताछ की जा रही है।
ईसा मसीह की कर रहे थे प्रार्थना

धर्मांतरण में शामिल होने पहुंचे रविंद्र भारती ने बताया कि मैं हिंदू धर्म को मानने वाला इंसान हूं और यहां पर आज ईसा मसीह के प्रार्थना कर रहे थे हमारे घर में हमारी पत्नी और मैं सभी बीमार थी आज मैं यहां प्रार्थना कर रहा था कि मुझे शांति मिले इसलिए मैं आया था तो ही बताया कि यहां सभी लोग सामूहिक रूप से ईसा मसीह की प्रार्थना कर रहे थे।
धर्मांतरण की मंशा पर जुटे थे लोग

एसडीएम अनुराग प्रसाद ने जानकारी दी कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी यहां पर धर्म परिवर्तन की मंशा से कुछ लोग मौजूद हैं जिसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन की जा रही है और इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके मुताबिक विधित कार्यवाही की जाएगी

Home / Ayodhya / अयोध्या में भी धर्मांतरण की सूचना, छापेमारी में 3 दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो