scriptशर्मनाक : महिला शिक्षा मित्र ने बच्चों को चप्पल सिलवाने भेजा,वीडियो वायरल हुई कार्यवाही | teacher made children do bad things in Kanya Pathashala Khajurahat | Patrika News
अयोध्या

शर्मनाक : महिला शिक्षा मित्र ने बच्चों को चप्पल सिलवाने भेजा,वीडियो वायरल हुई कार्यवाही

बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के खजुराहट कन्या पाठशाला में एक महिला शिक्षा मित्र ने 3 बच्चों को अपनी चप्पल सिलवाने के लिए स्कूल से बाहर भेज दिया

अयोध्याDec 02, 2019 / 04:04 pm

अनूप कुमार

teacher made children do bad things in Kanya Pathashala Khajurahat

शर्मनाक : महिला शिक्षा मित्र ने बच्चों को चप्पल सिलवाने भेजा,वीडियो वायरल हुई कार्यवाही

अयोध्या : आमतौर पर वैसे तो अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं यह सोचकर बच्चे स्कूल जाते हैं कि स्कूल में उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी जिससे उनका भविष्य बनेगा | लेकिन कभी-कभी शिक्षा के मंदिर में बच्चों के साथ इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं जिसे देखकर मां-बाप भी हैरान और परेशान हो जाते हैं | ऐसा ही एक मामला सामने आया है अयोध्या जनपद के बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के खजुराहट कन्या पाठशाला में , जहां पर एक महिला शिक्षा मित्र ने 3 बच्चों को अपनी चप्पल सिलवाने के लिए स्कूल से बाहर भेज दिया | इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया और बच्चे के परिजनों ने इस घटना की जानकारी होने पर नाराजगी जाहिर की है |

मिली जानकारी के मुताबिक बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के खजुराहट कन्या पाठशाला में महिला शिक्षामित्र रजनी गुप्ता ने स्कूल के 3 बच्चों को अपनी चप्पल सिलवाने के लिए भेज दिया | इस मामले की जानकारी होते ही किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया जिसके बाद हंगामा मच गया | तत्काल मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों से हुई | प्रकरण में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे ने कन्या पाठशाला खजुराहट की प्रधानाध्यापिका रीना गुप्ता को निलंबित कर दिया है | वहीं प्रधानाध्यापिका पर शिथिलता बरतने का आरोप भी लगा है | इसके अलावा आरोपी महिला शिक्षामित्र को भी हटाने की कार्रवाई की जा रही है | लेकिन इस तरह की घटना ने कहीं ना कहीं सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षाकर्मियों के खराब व्यवहार की तस्वीर पेश की है |

Home / Ayodhya / शर्मनाक : महिला शिक्षा मित्र ने बच्चों को चप्पल सिलवाने भेजा,वीडियो वायरल हुई कार्यवाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो