scriptआजमगढ़ के 150 प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर लगी रोक | 150 Principal Sallary Stop by BSA in Azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

आजमगढ़ के 150 प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर लगी रोक

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने सभी एबीएसए को निर्देशित किया है कि जब तक बूथों पर सुविधाएं पूरी तरह सुनिश्चित नहीं हो जातीं तक संबंधित 150 प्रधानाध्यापकों के मार्च माह के वेतन का भुगतान पर रोक लगा दी गई है।

आजमगढ़Mar 20, 2019 / 10:01 am

रफतउद्दीन फरीद

Azamgarh

आजमगढ़

आजमगढ़. आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने लिए बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके अभी तक तमाम बूथों पर बिजली की वायरिग, रैंप आदि की सुविधाएं सुनिश्चित नहीं की जा सकीं हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने सभी एबीएसए को निर्देशित किया है कि जब तक बूथों पर सुविधाएं पूरी तरह सुनिश्चित नहीं हो जातीं तक संबंधित 150 प्रधानाध्यापकों के मार्च माह के वेतन का भुगतान पर रोक लगा दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शहर सहित 23 शिक्षा क्षेत्रों के 82 बूथों पर रैंप, 352 पर वायरिग, 1191 पर बिजली कनेक्शन, 31 पर हैंडपंप और 49 परिषदीय विद्यालयों के बूथों पर शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा सका है।
शिक्षा क्षेत्रवार शेष रह गए कार्य

पल्हनी – वायरिग चार, कनेक्शन 18 व शौचालय नौ।

रानी की सराय – वायरिग 32 व 28 कनेक्शन।

मिर्जापुर – 13 रैंप, 10 वायरिग, 68 कनेक्शन।
मुहम्मदपुर – 57 कनेक्शन व तीन हैंडपंप।

जहानागंज – 12 रैंप, 74 वायरिग, 71 कनेक्शन व छह शौचालय।

तहबरपुर – 25 वायरिग व 86 कनेक्शन।

ठेकमा – 134 विद्युत कनेक्शन।

कोयलसा – चार रैंप, 32 वायरिग, 43 कनेक्शन, छह हैंडपंप व दो शौचालय।
सठियांव – एक वायरिग, 20 कनेक्शन, चार हैंडपंप व तीन शौचालय।

तरवां – दो हैंडपंप व दो शौचालय।

मेंहनगर – दो वायरिग, 93 कनेक्शन व छह हैंडपंप।

मार्टीनगंज – 32 वायरिग व 34 कनेक्शन।
पवई – 19 वायरिग, 92 कनेक्शन व दो हैंडपंप।

फूलपुर – तीन रैंप, 26 वायरिग, 50 कनेक्शन व आठ शौचालय।

अहरौला – एक रैंप, 91 कनेक्शन व एक शौचालय।

अतरौलिया – 16 रैंप, चार वायरिग, 60 कनेक्शन, एक हैंडपंप व दो शौचालय।
महराजगंज – 27 कनेक्शन व एक हैंडपंप।

बिलरियागंज – 19 रैंप, 74 वायरिग, 84 कनेक्शन व एक शौचालय।

हरैया – 40 कनेक्शन व तीन शौचालय।

अजमतगढ़ – 14 रैंप, आठ वायरिग, 68 कनेक्शन, छह हैंडपंप व नौ शौचालय।
पल्हना – छह वायरिग, 24 कनेक्शन व तीन शौचालय।

नगर क्षेत्र – तीन वायरिग व तीन कनेक्शन।

Home / Azamgarh / आजमगढ़ के 150 प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर लगी रोक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो