नगर के प्रहलाद नगर स्थित दास पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली सृष्टि, अदिति व सिद्धार्थ तथा चिल्ड्रेन हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा शगुन सिंह व शताक्षी राय अपनी गुल्लक लेकर घर से बीमार लोगों की मदद के लिए निकल पड़ी। बच्चों की इस नेक पहल पर उनके साथ अभिभावक भी हो लिए और नोट बदलने के लिए आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों को नगर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी से साझा किया। बच्चों के इस सराहनीय कदम के लिए उन्होंने भी साथ देने का वादा किया और चार महिला व पुरुष आरक्षियों को सुरक्षा की दृष्टि से मनी एक्सचेंज काउंटर के लिए तैनात कर दिया। फिर क्या? जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल पर 500 की नोट भुनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अस्पताल से मिली उपचार पर्ची के साथ बड़े नोट के माध्यम से दवा खरीद पाने में असहाय लोगों की कतार लग गई। बच्चों द्वारा कुल 64 लोगों के 500 के नोट भुनाए गए। बच्चों के इस सराहनीय कार्य की अस्पताल की मुख्य चिकित्साधीक्षिका डा. अमिता अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी डा. विनय यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. बीके अग्रवाल के साथ ही अस्पताल में आए तमाम लोगों ने बच्चों की सराहना की। इस मौके पर नकदी बदलने के लिए बच्चों का सहयोग करने संजय कुमार मनमौजी, संतोष कुमार, अमित, रंजीत, सरदार सतनाम सिंह, संजय सिंह आदि शामिल रहे।