31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम के गढ़ में मोदी के फैसले को मिल रहा भारी समर्थन, लोग ऐसे कर रहे दूसरों की मदद

लोगों ने मोदी के फैसले की सराहना की,  छोटे बच्चों ने भी कहा, मोदी जी मेरी गुल्लक आप के नाम

3 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Nov 16, 2016

support

support

आजमगढ़. कालेधन व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल को जहां आमजन ने सराहा वहीं संवेदना के धरातल पर प्रधानमंत्री की मार्मिक अपील सुन बच्चे भी भावुक हो उठे। अचानक पैदा हुए आर्थिक संकट के चलते अस्पतालों में बड़े नोट लेकर इलाज के लिए बेबस हुए मरीजों के प्रति संवेदनशील हुए बच्चे प्रधानमंत्री के साथ खड़ा होने का मन बनाया। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन बच्चों ने अभिभावकों से मिली धनराशि को एकत्र करने के लिए रखे गुल्लक को फोड़ा और मोदी के इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने कदम बढ़ा लिए। गुल्लक फोड़ बच्चों द्वारा जुटाई गई धनराशि और उनकी योजना में घर की महिलाएं भी शामिल हो गई।

नगर के प्रहलाद नगर स्थित दास पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली सृष्टि, अदिति व सिद्धार्थ तथा चिल्ड्रेन हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा शगुन सिंह व शताक्षी राय अपनी गुल्लक लेकर घर से बीमार लोगों की मदद के लिए निकल पड़ी। बच्चों की इस नेक पहल पर उनके साथ अभिभावक भी हो लिए और नोट बदलने के लिए आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों को नगर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी से साझा किया। बच्चों के इस सराहनीय कदम के लिए उन्होंने भी साथ देने का वादा किया और चार महिला व पुरुष आरक्षियों को सुरक्षा की दृष्टि से मनी एक्सचेंज काउंटर के लिए तैनात कर दिया। फिर क्या? जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल पर 500 की नोट भुनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अस्पताल से मिली उपचार पर्ची के साथ बड़े नोट के माध्यम से दवा खरीद पाने में असहाय लोगों की कतार लग गई। बच्चों द्वारा कुल 64 लोगों के 500 के नोट भुनाए गए। बच्चों के इस सराहनीय कार्य की अस्पताल की मुख्य चिकित्साधीक्षिका डा. अमिता अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी डा. विनय यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. बीके अग्रवाल के साथ ही अस्पताल में आए तमाम लोगों ने बच्चों की सराहना की। इस मौके पर नकदी बदलने के लिए बच्चों का सहयोग करने संजय कुमार मनमौजी, संतोष कुमार, अमित, रंजीत, सरदार सतनाम सिंह, संजय सिंह आदि शामिल रहे।

मोदी जी मेरी गुल्लक आप के नाम
जनसमस्याओं व अपनी मांगों के लिए लोगों को संघर्ष का ऐलान करते देखा लेकिन मंगलवार को इसी तरह का एक कार्यक्रम जिसके आयोजक छोटे बच्चे रहे। उनके नारे हर किसी को एक अलग संदेश देने का काम कर रहे थे। जिला महिला अस्पताल में बीमार मरीजों की मदद के लिए लगाए गए काउंटर पर श्लोगन लिखे बोर्ड पर च्मोदी जी आप संघर्ष करें हम आपके साथ हैंज् तथा च्हमारी गुल्लक आपके नामज् को पढ़कर तो पहले लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे लेकिन जब उन्हें सच्चाई पता चली तो वे भी बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते नजर आए। मदद की इस पहल के बाबत पूछने पर कक्षा पांच की छात्रा सृष्टि ने कहा कि दो दिन पूर्व टीवी चैनल पर प्रसारित एक खबर ने हमें बेचैन कर दिया जिसमें बड़ी नोट लेकर बेटे का इलाज कराने के लिए बेबस होकर घूम रहे माता-पिता को फफकते देखा। मैं खुद रो पड़ी जब चैनल में यह दिखाया कि बड़े नोट की बेबसी के चलते उस भाई ने दम तोड़ दिया। इस खबर से द्रवित हुई सृष्टि अपनी दादी कलावती से उस पीड़ा को साझा किया। फिर क्या? दादी और पौत्री के इस संवेदनशील मसले को हर किसी ने दिल में उतारने की कोशिश की। इसका नतीजा रहा कि कलावती देवी की पहल पर उनकी बहू रंजना, बेटी निधि के साथ ही मातबरगंज निवासी मीना सिंह उनकी बेटी शगुन तथा एलवल निवासी शताक्षी राय ने बीमारों की मदद का बीड़ा उठाया और उनका यह प्रयास मंगलवार को जिला महिला अस्पताल में सार्थक नजर आया।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग