बच्चों में नाखून चबाने की आदत को माता-पिता यह सोचकर नजरअंदाज कर देते हैं कि एक उम्र बाद वह इस आदत को छोड़ देगा। लेकिन ऐसा नहीं है नाखून चबाने के दौरान उसके शरीर में नाखून के जरिए कीटाणु पहुंचते रहते हैं जो संक्रमण, दांतों के घिसने व आगे-पीछे होने का कारण बनते हैं।