scriptखतरे के निशान से छह मीटर नीचे नर्मदा, आठ माह बाद 21 मीटर जलस्तर घटा | Narmada water level reduced | Patrika News
बड़वानी

खतरे के निशान से छह मीटर नीचे नर्मदा, आठ माह बाद 21 मीटर जलस्तर घटा

लिफ्ट फार्मूले से इंटेक तक पहुंचा रहे पानी, शहर में 10 हजार कनेक्शनधारियों को प्रतिदिन वितरित होता हैं 90 लाख लीटर पानी

बड़वानीJun 16, 2021 / 12:15 pm

vishal yadav

 Narmada water level reduced

Narmada water level reduced

बड़वानी. शहर के समीप नर्मदा नदी का जलस्तर दिनोदिन कम हो रहा है। इससे नए-पुराने घाट खुलने से श्रद्धालुओं को राहत मिली है। वहीं अब नर्मदा खतरे के निशान से छह मीटर नीचे पहुंच चुकी है। इससे छोटी कसरावद पुल के पास बने इंटेकवेल पर पानी कम होने लगा है। वैकल्पिक व्यवस्था के मद्देनजर नपा ने पाइप बढ़ाते हुए लिफ्ट फार्मूले से इंटेक तक पानी लाने का प्रयास शुरु किया है।
बता दें कि सरदार सरोवर बांध परियोजना के पूर्ण भरने पर यहां नर्मदा तट पर जलस्तर 138.600 मीटर तक रहता है। गत वर्ष बारिश के आठ माह बाद अब नर्मदा का जलस्तर करीब 21 मीटर कम हुआ है। जलस्तर घटने का कारण बांध से बिजली उत्पादन करना है। घटते जलस्तर के मद्देनजर मंगलवार को नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान ने मौका मुआयना कर नपा अधिकारी व कर्मचारियों को इंटेक तक पर्याप्त पानी की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। नपाध्यक्ष ने बताया कि घटते जलस्तर के मामले से कलेक्टर व अधिकारियों को भी अवगत कराया है। उल्लेखनीय है कि शहर में नपा के 10 हजार नल कनेक्शन है। करीब सात टंकियों व अन्य साधनों से प्रतिदिन 90 लाख लीटर पानी घर-घर पहुंचाया जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो