scriptरमाला मिल के प्रधान प्रबन्धक से मिले किसान, मांग को लेकर की बात | Farmer met the chief manager | Patrika News
बागपत

रमाला मिल के प्रधान प्रबन्धक से मिले किसान, मांग को लेकर की बात

-रमाला मिल के प्रधान प्रबन्धक से मिले किसान, मांग को लेकर की बात

बागपतFeb 09, 2020 / 04:55 pm

Ruchi Sharma

रमाला मिल के प्रधान प्रबन्धक से मिले किसान, मांग को लेकर की बात

रमाला मिल के प्रधान प्रबन्धक से मिले किसान, मांग को लेकर की बात

बागपत. रमाला बागपत में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधान प्रबंधक रमाला सहकारी चीनी मिल से मिला। पूर्व चेयरमैन धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान प्रबंधक डॉ आरबी राम से मिला। किसानों ने पिछले वर्ष गन्ने की फसल जल जाने का कारण जो गन्ना मिल में डाला गया था, उसका पेमेंट और कुछ सेंट्रो का गन्ना दूसरी फैक्ट्री में डाला गया। उनका पेमेंट आया हुआ है, उस पेमेंट को किसानों के खाते में भेजने की मांग की। किसानों ने मिल गेट को सेंटर के किसानों के बराबर गन्ने की आपूर्ति करने की मांग की।
प्रधान प्रबंधक डॉ आर बी राम ने बताया कि पिछले वर्ष जले हुए गन्ने का पेमेंट और बाहर से फैक्ट्री से आया हुआ पेमेंट जल्दी किसानों के खाते में भेज दिया जाएगा। आज मिल गेट के किसानों का 45 हजार क्विंटल गन्ने का इंडेंट जारी किया है। इसी तरह दो-तीन दिन केवल गेट के किसानों को ही अधिक पर्चियां जारी की जाएंगी जिससे कि गेट के किसान और सेंट्रो के किसान बराबर हो सके। उन्होंने बताया कि हेवा ,तुगाना और जीवनी के सेंटर भी बंद होने वाले हैं ।
इस मौके पर हरवीर सिंह मैनेजर लूम बिल्लू कृष्णपाल धर्मेंद्र सतेंदर आदि किसान मौजूद थे।

Home / Bagpat / रमाला मिल के प्रधान प्रबन्धक से मिले किसान, मांग को लेकर की बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो