scriptमुस्लिम युवक ने दाढ़ी-मूछ कटाने को लेकर शाह और सीएम योगी को किया ट्वीट तो पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है मामला | muslim guy cut own beard and created fake beating story in baghpat | Patrika News
बागपत

मुस्लिम युवक ने दाढ़ी-मूछ कटाने को लेकर शाह और सीएम योगी को किया ट्वीट तो पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है मामला

मुख्य बातें

मारपीट का बहाना लेकर उठाना चाहता था यह फायदा
ट्वीट के बाद जांच कर पुलिस ने खोला पूरा राज तो आरोपी ने बताया सच
सच्चाई जानकर पुलिसअधिकारी भी रह गये हैरान

बागपतAug 30, 2019 / 07:25 pm

Nitin Sharma

amitshah.jpeg

बागपत। यूपी के बागपत जिले में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक मुस्लिम युवक ने शरारती तत्वों पर मारपीट कर दाढ़ी और मूछ कटाने का आरोप लगाया। कुछ ही मिनटों में एक शख्स ने इस घटना को पीएम से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और योगी व पुलिस को ट्वीट कर दिया। पुलिस से लेकर प्रशासन में यह देखते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने जैसे ही मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि मुस्लिम युवक ने यह सब झूठ सिर्फ अपनी दाढ़ी और मूछ कटवाने के लिए रचा था। उसके साथ किसी भी तरह की कोई मारपीट नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, बागपत के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी युवक मोहम्मद फारुख छाता बनाने का काम करता है। गुरुवार को वह अपने किसी दोस्त से मिलने दिल्ली गया था। लेकिन जब वह वापस अपने घर पहुंचा तो उसके कपड़े फटे हुए थे और दाढ़ी-मूछ गायब थी। घर वालों ने जब पूछा तो उसने बताया कि ट्रेन में शरारती तत्वों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी दाढ़ी भी काट दी। फारुख की बात पर विश्वास करते हुए उसी के घर के किसी सदस्य ने ट्वीट कर सीएम योगी, यूपी पुलिस, बागपत पुलिस समेत गृहमंत्री अमित शाह और कई मीडिया संस्थानों को टैग कर दिया। यह ट्वीट देखते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हरकत में आई बागपत पुलिस पूरे मामले की जांच के लिए फारुख के घर पहुंची। जहां उन्होंने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

यहां पुलिस पूछताछ में आरोपी बार- बार नई कहानी सुना रहा था। इस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने फारुख द्वारा बताये गये मारपीट के घटनास्थलों पर भी जाकर जांच की, तो मारपीट की किसी भी घटना का पता नहीं लगा। जब पुलिस ने आरोपी कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ साल पहले ही वह एक निश्तमें में गया था। वहां से आने के बाद उसने दाढ़ी-मूछ रखी थी, लेकिन वह बढ़ती गर्मी और बड़ी दाढ़ी- मूछ से परेशान हो गया था। ऐसे में उसने दिल्ली के खजूरी पुस्ते के पास पहुंचकर एक हेयर सैलून पर दाढ़ी कटवा ली। लेकिन उसे डर था कि घरवाले दाढ़ी कटवाने पर विवाद करेंगे और घर में हंगामा होगा। इसलिए घर पहुंचकर समाज व परिवार के डर से ट्रेन में शरारती तत्व द्वारा मारपीट कर दाढ़ी काटने का ड्रामा रच दिया।

इस पूरे मामले में एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव ने बताय कि युवक से पूछताछ कर जांच पड़ताल की गई। जिसमें युवक की करतूत की पोल खुल गयी। हालांकि मुस्लिम शख्स मोहम्मद फारुख ने पोल खुलने पर थाने में हाथ जोड़कर गलती के लिए माफी मांगी। एसपी का कहना है कि युवक के साथ कोई घटना नहीं हुई है। उसने गलत जानकारी दी थी

Hindi News/ Bagpat / मुस्लिम युवक ने दाढ़ी-मूछ कटाने को लेकर शाह और सीएम योगी को किया ट्वीट तो पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो