scriptवेस्ट यूपी के हिस्सों में बड़ा कांड करने वालों का पुलिस से हुआ सामना तो दिखा ऐसा नजारा | police arrested criminals | Patrika News
बागपत

वेस्ट यूपी के हिस्सों में बड़ा कांड करने वालों का पुलिस से हुआ सामना तो दिखा ऐसा नजारा

Highlights:
-आरोपियों पर विभिन्न जनपदों में चोरी व लूट के दर्जनभर मुकदमें दर्ज हैं
-पकड़े गए आरोपियों के तीन साथी भाग निकले
-पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है

बागपतOct 15, 2019 / 08:10 pm

Rahul Chauhan

firing attack

विनय सिंह सोमवार दोपहर में इटाए बाजार से अपनी बाइक से घर जा रहे थे

बागपत। क्राइम ब्रांच व सिंघावली अहीर पुलिस टीम की मुठभेड़ के बाद अंतजर्नपदीय लूट गिरोह के तीन बदमाश फरार हो गये। जबकि तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से लूट व चोरी का काफी सामान पुलिस ने बरामद किया है। फरार सदस्यों की तलाश की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें

मौसेरी बहन को गोली से उड़ाकर युवक तमंचे के साथ पहुंचा थाने, उसकी बात सुनकर पुलिस रह गई दंग

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिसौदिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच व थाना सिंघावली अहीर पुलिस ने रात्रि में हुई मुठभेड़ में डौला नहर पटरी से अंतर्जनपदीय लूट गिरोह के सुजाऊददीन पुत्र जाहिद निवासी मौहल्ला कुम्हारान कस्बा व थाना किठोर जनपद मेरठ, शाबिर पुत्र जाकिर, असलम पुत्र फारूख निवासीगण ग्राम नाहल मसूरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

लड़की के भाई को लगा बहन के इस राज का पता तो प्रेमी ने अपहरण के बाद किया ऐसा कांड, चौंक गया परिवार

आरोपियों के कब्जे से दो साबुत मिर्च के बोरे, चार कार्टन कुरकुरे, आठ कार्टन सूजी रस, एक बोरा जिन्स-टीसर्ट 40 पीस रेडीमेड, चार जोडी स्पोर्ट सूज, चोरी मे प्रयुक्त एक गाड़ी बोलेरो पिकअप व दो तमंचे मय दो खोखा व चार जिंदा कारतूस, एक चाकू बरामद किया। आरोपियों पर विभिन्न जनपदों में चोरी व लूट के दर्जनभर मुकदमें दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों के तीन साथी भाग निकले।
यह भी पढ़ें

इन्होंने दी चेतावनी, रात में बिजली विभाग ने की छापेमारी तो कर देंगे सही इलाज, देखें वीडियो

पुलिस फरार आरोपियों को तलाश कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह चोरी का सामान मेरठ-बागपत रोड पर खड़े किसी ट्रक से चोरी करके गाजियाबाद बेचने के लिए जा रहे थे। वे जनपद बागपत, मुजफ्ररनगर, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, मुरादाबाद, अमरोहा आदि जिलों में रोड पर खड़े हुए वाहनों से चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।

Home / Bagpat / वेस्ट यूपी के हिस्सों में बड़ा कांड करने वालों का पुलिस से हुआ सामना तो दिखा ऐसा नजारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो