scriptमिट्टी की दीवार गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की दबकर दर्दनाक मौत, बुझ गया घर का चिराग | Bahraich Painful death three children including two brothers collapse | Patrika News
बहराइच

मिट्टी की दीवार गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की दबकर दर्दनाक मौत, बुझ गया घर का चिराग

बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। अचानक मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दो बच्चे घायल हो गए हैं। इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया।

बहराइचDec 28, 2023 / 08:25 pm

Mahendra Tiwari

img-20231228-wa0002.jpg

घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़ रोते बिलखते परिजन

बहराइच जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। अचानक मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन मासूम बच्चों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। एक झटके में एक घर का चिराग बुझ गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। पूरे गांव में मातम छा गया। हर किसी की इस घटना को लेकर आंखें नम थी।
बहराइच जिले के रुपईडीहा थाना के गांव लक्ष्मनपुर के सलारपुर में गुरुवार की दोपहर बाद दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के रहने वाले वारिस अली का मकान मिट्टी का बना था। उसी जगह पर बच्चे खेल रहे थे। अचानक मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई। मिट्टी के मलबे में मुख्तार 14 साल पुत्र शमशाद अली, अपने भाई अफ्तार अली 7 साल मरेजुद्दीन 6 साल पुत्र समरूद्दीन और ममेरा भाई दरगाह थाना क्षेत्र के गगन चक गांव के रहने वाले नसरुद्दीन 10 साल पुत्र नूरजादे उसका भाई इमामुद्दीन 3 साल खेल रहे थे। खेलते समय अचानक मिट्टी की पुरानी दीवार गिर गई। जिसके मलबे में सभी बच्चे दब गए। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए। लोगों ने तत्काल मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला। आनंन फानन में बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबागंज ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों सगे भाई मुख्तार और अफतार, तथा ममेरा भाई नसरुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि इमामुद्दीन और मेराजुद्दीन घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। दो सगे भाइयों की एक साथ मौत हो जाने से उसकी मां रोते-रोते बदहवास हो गई। एक झटके में घर का चिराग बुझ गया।
प्रभारी निरीक्षक बोले- मिट्टी की दीवार गिरने से दबकर तीन बच्चों की हुई मौत

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अजीत परेस, प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पंचनामा के बाद शवों को परिवार को सौपा जा रहा है।

Hindi News/ Bahraich / मिट्टी की दीवार गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की दबकर दर्दनाक मौत, बुझ गया घर का चिराग

ट्रेंडिंग वीडियो