scriptUP weather यूपी के 14 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश, 40 KM की रफ्तार से हवाएं, IMD का आया अभी-अभी ताजा अपडेट | Up weather imd latest update rain with thunder in 14 districts of up winds speed 40 KM | Patrika News
बहराइच

UP weather यूपी के 14 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश, 40 KM की रफ्तार से हवाएं, IMD का आया अभी-अभी ताजा अपडेट

Up weather update: मौसम विभाग ने यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या सहित 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ घंटे में मेघ गर्जन के साथ बारिश आकाशीय बिजली और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। जाने अपने जिले के मौसम का हाल

बहराइचDec 04, 2023 / 08:05 pm

Mahendra Tiwari

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

IMD today weather update: यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार की सुबह से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती में रुक रुक कर सुबह से बूंदाबांदी शुरू हो गई है। मौसम विभाग का अभी-अभी ताजा अपडेट आया है। IMD के मुताबिक यूपी के 14 जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश आकाशीय बिजली कुछ स्थानों पर गिर सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। अगले 72 घंटे तक यूपी में मौसम ऐसे रहने की संभावना है।
IMD Rain alert: राजस्थान से चलकर मध्य प्रदेश की ओर आने वाले साईक्लोनिक सरकुलेशन का असर यूपी के जिलों में दिखने लगा है। इसके चलते सोमवार को गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या सहित 14 जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। कुछ जिलों में सुबह से रुक-रुक कर बूंदाबांदी शुरू हो गई है। अगले 24 घंटे में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। अलग-अलग स्थान पर गरज चमक के साथ मौसम की बौछारें पड़ सकती हैं। 7 दिसंबर तक ऐसे हालात बने रहने की संभावना है। बेमौसम शुरू हुई बारिश को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। अधिकांश किसानों ने धान की फसल काटने के बाद खेतों में नमी लाने के लिए सिंचाई कर दी थी। ऐसे में बारिश होने से गेहूं की बुवाई काफी प्रभावित होगी। यदि अच्छी बारिश हो गई। तो इस बार गेहूं की फसल की बुवाई प्रभावित हो सकती है।
IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, कानपुर नगर, बस्ती, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, सिद्धार्थ नगर लखीमपुर खीरी जिलों में अगले कुछ कुछ घंटे में मेघ गर्जन के साथ बारिश और 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। 7 दिसंबर तक मौसम के ऐसे बने रहने की संभावना है।
जानिए यूपी के जिलों में तापमान

गोंडा में अधिकतम 28 न्यूनतम 15, हवा 6kmph

बलरामपुर 28 न्यूनतम 15, हवा 6kmph

बहराइच अधिकतम 26 न्यूनतम 12.6 हवा 8kmph

श्रावस्ती अधिकतम28 न्यूनतम 16 हवा 5kmph
वाराणसी अधिकतम28 न्यूनतम 14 हवा 7kmph

जौनपुर अधिकतम29 न्यूनतम 20 हवा 8

भदोही अधिकतम29 न्यूनतम 15 हवा 6kmph

मिर्ज़ापुर अधिकतम 28 न्यूनतम 14 हवा 6kmph

गाज़ीपुर अधिकतम 28 न्यूनतम 15 हवा 3kmph
गोरखपुर अधिकतम28 न्यूनतम 13 हवा 4kmph

कुशीनगर अधिकतम 27 न्यूनतम 13 हवा 5kmph

देवरिया अधिकतम 29 न्यूनतम 16 हवा 6kmph इसके अलावा यूपी के इन जिलों में 21 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच में अधिकतम रहा जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। इनमें मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद

Hindi News/ Bahraich / UP weather यूपी के 14 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश, 40 KM की रफ्तार से हवाएं, IMD का आया अभी-अभी ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो