script2 नामांकन पत्र हुए निरस्त, 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में | 2 nomination papers canceled, 17 candidates in the electoral fray | Patrika News
बालाघाट

2 नामांकन पत्र हुए निरस्त, 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

लोकसभा चुनाव-नामांकन पत्रों की हुई संवीक्षाचुनाव चिन्हों का आबंटन कल

बालाघाटMar 28, 2024 / 10:07 pm

Bhaneshwar sakure

photo_2439.jpeg

बालाघाट. लोकसभा चुनाव को लेकर 28 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। जांच में 2 नामांकन पत्र निरस्त हुए। दोनों ही नामांकन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी के थे। जांच के बाद अब 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष है। चुनाव नहीं लडऩे वाले प्रत्याशी 30 तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। नाम वापसी के बाद शेष उम्मीदवारों को 30 को ही चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा।
लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जारी अधिसूचना के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गुरुवार को रिटर्निंग अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने 27 मार्च तक प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की। संवीक्षा के बाद बालाघाट संसदीय सीट से अब 17 अभ्यर्थी निर्वाचन क्षेत्र में शेष रहे है। हालांकि, आयोग के निर्देशानुसार नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च है।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बसपा से कंकर मुंजारे, भाजपा से भारती पारधी, कांग्रेस से सम्राट अशोक सिंह सरस्वार, गोंगपा से नंदलाल उइके, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से प्रियंका, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से डीएल मानेश्वर, राष्ट्रवादी भारत पार्टी से मोहन राउत और मध्यप्रदेश जन विकास पार्टी से अधिवक्ता सत्यप्रकाश शुल्के निर्वाचन क्षेत्र में हंै। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में दिलीप छाबड़ा, धनेन्द्र कुमार, फिरोज खान उर्फ राजा भैय्या, भुवन सिंह कोराम, मनोरमा नागेश्वर, महादेव नागदेवे, राजकुमार, सूरज ब्रम्हे और भाऊ सौरभ लोधी शेष रहे है।
इन प्रत्याशियों का नामांकन हुआ निरस्त
एसडीएम व एआरओ गोपाल सोनी ने बताया कि संवीक्षा के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार चौधरी और मनोज कुमार सैय्याम के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। प्रत्याशी दीपक कुमार चौधरी का नाम निर्देशन पत्र प्रारुप 26 नियम 4 (क) के अंतर्गत प्रस्तुत शपथ पत्र अपूर्ण होना पाया गया। प्रत्याशी को जारी मिलान सूची 27 मार्च को अवगत कराया गया कि शपथ पत्र के भाग-क की कंडिका-4, 7, कंडिका (6, 7) भाग-ख स्थावर आस्तियों के ब्यौरे, कंडिका-8, 9, 10 और भाग-ख के सम्पूर्ण खाने भरे नहीं गए थे। इस कारण नामांकन पत्र निरस्त किया गया। इसी तरह मनोज कुमार सैय्याम का नामांकन पत्र में 10 प्रस्तावकों के नाम उनके विधानसभा क्षेत्र क्रमांक व निर्वाचन क्रम संख्या अनुसार दर्ज नहीं होना पाए गए। इस तरह इनका भी नामांकन पत्र निरस्त किया गया है।

Home / Balaghat / 2 नामांकन पत्र हुए निरस्त, 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो