scriptजिले स्तर पर कहानी प्रतियोगिता संपन्न, शिक्षक रामटेके और छात्रा कशिश रहे प्रथम | Story competition concluded at district level Teacher Ramteke and stud | Patrika News
बालाघाट

जिले स्तर पर कहानी प्रतियोगिता संपन्न, शिक्षक रामटेके और छात्रा कशिश रहे प्रथम

बालाघाट. राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार कहानी उत्सव प्रतियोगिता स्कूल स्तर से राज्य स्तर आयोजित की जाती हैं। जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा सभाकक्ष संपन्न

बालाघाटDec 04, 2019 / 06:59 pm

mahesh doune

जिले स्तर पर कहानी प्रतियोगिता संपन्न, शिक्षक रामटेके और छात्रा कशिश रहे प्रथम

जिले स्तर पर कहानी प्रतियोगिता संपन्न, शिक्षक रामटेके और छात्रा कशिश रहे प्रथम

बालाघाट. राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार कहानी उत्सव प्रतियोगिता स्कूल स्तर से राज्य स्तर आयोजित की जाती हैं। इसी कड़ी में जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय कहानी उत्सव प्रतियोगिता जनपद शिक्षा केन्द्र बालाघाट के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। जिसमें डीपीसी पीके अंगूरे के दिशा निर्देशन व बीआरसी नरेन्द्र राणा के संचालन व निर्णायक एपीसी प्रमोद डेकाटे, डॉ एस के त्रिपाठी, चित्रा बोपचे, खेमचंद हलकर प्रमुख रूप से शामिल रहे।
जिसमें जिले के सभी विकास खण्डों से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर शिक्षा प्रद कहानियों की बेहतर प्रस्तुति दी। शिक्षा को रूचिकर प्रभावशाली बनाने कहानियां बहुत ही सहायक होती हैं।
इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर शिक्षकों में जीडी रामटेके शासकीय माध्यमिक स्कूल पाथरवाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अर्चना शुक्ला द्वितीय, नंदलाल तामेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों में प्रथम माध्यमिक स्कूल पाथरवाड़ा कशिश डाहरे, द्वितीय वारासिवनी प्रीति राहंगडाले एवं तृतीय कंटगी बादल राहंगडाले रहे।
इस संबंध में बीआरसी राणा ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षक रामटेके व छात्रा कशिश डाहरे को 28 दिसम्बर 2019 को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कहानी उत्सव प्रतियोगिता में बालाघाट जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Home / Balaghat / जिले स्तर पर कहानी प्रतियोगिता संपन्न, शिक्षक रामटेके और छात्रा कशिश रहे प्रथम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो