scriptआदिवासी समाज ने निकाली भव्य रैली- | Tribal society organized a grand rally- | Patrika News
बालाघाट

आदिवासी समाज ने निकाली भव्य रैली-

खरपडिय़ा में बड़ादेव झंडा पूजन संपन्न

बालाघाटFeb 25, 2020 / 03:53 pm

mukesh yadav

आदिवासी समाज ने निकाली भव्य रैली-

आदिवासी समाज ने निकाली भव्य रैली-

तिरोड़ी। तहसील के ग्राम खरपडिय़ा में नवयुक आदिवासी समाज संगठन समिति के तत्वाधान में गोंडीधर्म बड़ादेव झंडा पूजन साहित्य संस्कृति सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव में शानदार प्रभात फेरी निकाली गई। जिसने पूरे गांव का भम्रण किया। इस रैली में आदिवासी समुदाय के लोग आदिवासी नृत्य के साथ परंपरागत परिधान में शामिल हुए। इसके बाद भुमक कैलाश उइके ने ग्राम देवता का पूजन कर ज्योत प्रज्जवलित की। भुमक मुकेश कड़पेती के द्वारा दोपहर में पूजा अर्चना कर ध्वजा रोहण किया। वहीं मुख्य अतिथि घनश्याम परते, जेठूसिंह तेकाम, रमेश कुमार टेकाम, सकुन उइके, पुनालाल भंडारी, भानुप्रतापसिंह मरकाम के हस्ते आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदि काल से प्रकृति के समीप निवास कर विभिन्न कलाओं का विकास आदिवासियों ने किया है। देश ही नही बल्कि पूरे विश्व मे अलग-अलग जगह निवास करने वाले जनजातीय समूहों द्वारा प्रकृति से उनके गहरे प्रेम के माध्यम से प्रकृति को संरक्षति करने का संदेश दिया जाता रहा है।
इस सम्मेलन को सफल बनाने में ब्रजेश अतराम, लक्ष्मीचंद मर्सकोले, विशाल उइके, ओमप्रकाश टेकाम, अरविंद सलामे, बाबुलाल मर्सकोले, रामकिशोर कड़पेती, गोरेलाल पन्द्रे, सतनलाल उइके, घनश्याम कुराम, मनोज धुर्वे, मंदीलाल कोकोड़े, बालकराम पन्द्रे, बस्तीराम कोकोड़े, विजय पन्द्रे, निलेश सिरसाम, प्रकाश पन्द्रे सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा।

Home / Balaghat / आदिवासी समाज ने निकाली भव्य रैली-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो