scriptजहां भागवत होती है वहां होता है भगवान का वास- | Where there is Bhagwat, there is the abode of God. | Patrika News
बालाघाट

जहां भागवत होती है वहां होता है भगवान का वास-

क्षेत्र के ग्राम कोसमी में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ आध्यात्मिक रहस्य एवं संगीत में प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कथा वाचिका देवी पूजा किशोरी जी मथुरा श्रीधाम वृंदावन के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का वाचन किया जा रहा है।

बालाघाटFeb 02, 2022 / 07:48 pm

mukesh yadav

जहां भागवत होती है वहां होता है भगवान का वास-

जहां भागवत होती है वहां होता है भगवान का वास-

कटंगी। क्षेत्र के ग्राम कोसमी में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ आध्यात्मिक रहस्य एवं संगीत में प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कथा वाचिका देवी पूजा किशोरी जी मथुरा श्रीधाम वृंदावन के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का वाचन किया जा रहा है। समस्त ग्रामवासी एवं आसपास के ग्रामों के श्रद्धालु पहुंच कर संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का श्रवण कर लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा गौरव सिंह पारधी उपस्थित हुए। श्रीमद् भागवत महापुराण का श्रवण किया एवं देवी पूजा किशोरी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही आयोजन समिति के सदस्य नंदकिशोर बिसेन, थानसिंह नेवारे, कमलेश गाते, राहुल बिसेन, किशोर गौतम, राजू चौधरी, राजीराम रावत, राजू चौधरी, राजदश गाते, केसरी बिसेन एवं समस्त आयोजन करता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
गौरव पारधी ने उद्बोधन में कहा आज ग्राम कोसमी में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सुनने आए ग्रामवासी व्यास पीठ पर बैठी माता जी के मुखारविंद से आप जो भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं। धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं। कहा जाता है कि जहां भागवत कथा होती है वहां सभी देवी देवता स्वंय उपस्थित रहते हैं। आप सभी की मनोकामना को भगवान पूरी करें।
—————————————-
एक फोटो हैं।
०२ बालाघाट ०८- महावीर इंटरनेशन के पदाधिकारी।
46 मरीजों ने कराया पंजीयन, 36 मरीज ऑपरेशन के लिए किए गए चयनित
ऑपरेशन के लिए बस से भेजे गए जबलपुर
चरेगाव के प्राथमिक स्वास्थ्य कंेद्र में मोतियाबिंद शिविर संपन्न
लामता. महावीर इंटरनेशनल लामता द्वारा बुधवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चरेगांव में किया गया। शिविर में स्थानीय ग्रामवासी एवं टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे। यह सभी प्रतिमाह के प्रथम सप्ताह को चरेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य कंेद्र में नेत्र शिविर आयोजित किया जाता है। इस शिविर में 46 मरीजों का पंजीयन हुआ। जिसमें 36 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए। कुछ मरीज बीपी, शुगर के कारण अनफिट किए गए। इस कारण 15 मरीजों को ऑपरेशन हेतु जबलपुर भेजा गया। इस दौरान डॉ ओम तंबोली, प्रवीण जैन, सुशील कोचर, प्रह्लाद पारधी, राजू यादव, आशा वाडिवा, रामदयाल अमुले एवं प्राथमिक स्वास्थ्य कंेद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Home / Balaghat / जहां भागवत होती है वहां होता है भगवान का वास-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो