scriptToday weather dense cloud-malhar will be filled with drizzling rain | Weather Update: काले बादल तेज चमक के साथ बरसाएंगे पानी, अभी-अभी आया IMD डबल अलर्ट | Patrika News

Weather Update: काले बादल तेज चमक के साथ बरसाएंगे पानी, अभी-अभी आया IMD डबल अलर्ट

locationबलियाPublished: Aug 10, 2023 02:54:13 pm

Submitted by:

Ayush Dubey

Weather Update: अभी-अभी आए IMD Alert में 10-13 अगस्त तक बारिश, तूफान और भारी बारिश का पूर्वानुमान है। अगले 2 घंटो में 4 जिलों के लिए गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

baris1.jpg
Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान के चलते पूरे यूपी में शनिवार से मौसम में बदलाव होगा। तीन दिन (शुक्रवार, शनिवार व रविवार) को पूर्वांचल, अवध क्षेत्रों में बारिश के अलग-अलग दिन आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान उठ रहा है। इससे यूपी के मौसम में बदलाव हो रहा है। बारिश से दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में तेजी गिरावट हो सकती है। ठंड और कोहरा बढ़ेगा। आने वाले दिनों में गुलाबी ठंड का अहसास हो सकता है।

यहां है 14 अगस्त तक बारिश के आसार

पहले दिन- पूर्वांचल क्षेत्र (महाराजगंज, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, श्रावस्ती, वाराणसी

दूसरे दिन - अवध क्षेत्र (बस्ती, अयोध्या लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और लखीमपुर खीरी)

तीसरे दिन - पश्चिमी क्षेत्र (मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, बागपत और बिजनौर)
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.