scriptBalod Crime: ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवरात और 4.40 लाख रुपए ले उड़े | Balod Crime: Gold and silver jewelery worth Rs 4.40 lakh stolen | Patrika News
बालोद

Balod Crime: ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवरात और 4.40 लाख रुपए ले उड़े

CG Crime: वार्ड-19 बूढ़ापारा बालोद में निवासरत पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक के घर को चोर ने निशाना बनाया।

बालोदMar 28, 2024 / 04:30 pm

Shrishti Singh

theft_1.jpg

Two accused of theft arrested,

Balod Crime News: वार्ड-19 बूढ़ापारा बालोद में निवासरत पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक के घर को चोर ने निशाना बनाया। घर का ताला तोड़कर 50 हजार सहित 4 लाख 40 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रार्थी ताम्रध्वर देवांगन ने बताया कि 22 मार्च को सुबह 8 बजे घर में ताला लगाकर सपरिवार पोते के बर्थ-डे कार्यक्रम में शामिल होने नारायणपुर गए थे।
यह भी पढ़ें

1 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में आएंगे 1000 रुपए, जानिए कैसे…

23 मार्च को शाम 4.15 बजे लौटे तो देखा कि घर के सामने दरवाजा में ताला लगा था। ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा सभी कमरे का ताला टूटा था। घर के पीछे का दरवाजे का भी ताला टूटा था। कमरे के अंदर सामान बिखरा था। 4 आलमारी का लॉकर टूटा था। सोने का सिक्का 6 नग, सोने का रानीहार 2 नग, सोने का कंगन 2 जोड़ी कुल कीमती 4 लाख 40 हजार रुपए एवं 50 हजार नगदी चोरी हो गया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने लिया खोजी कुत्ते का सहारा

पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए खोजी कुत्ते का सहारा लिया। लेकिन मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

यह भी पढ़ें

Rajnandgaon Murder Case: पहाड़ी में मिला नर कंकाल, लापता युवक की हत्या कर शव दफनाने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो