scriptIllegal Sale of Alcohol: शराब की अवैध बिक्री करते हुए युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Police arrested youth for illegal sale of alcohol | Patrika News
बालोद

Illegal Sale of Alcohol: शराब की अवैध बिक्री करते हुए युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crime: राजहरा पुलिस ने नगर के तीन युवकों को अवैध रूप से मदिरा का विक्रय करने पर तीन आरोपियों की धरपकड़ कर धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी योगेश कश्यप उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड-7 चिखलाकसा थाना राजहरा को रेलवे मैदान छिंद झाड़ के पास अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने परिवहन करते पकड़ा गया।

बालोदFeb 13, 2024 / 03:07 pm

Shrishti Singh

अवैध शराब: शराब की अवैध बिक्री करते हुए युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध शराब: शराब की अवैध बिक्री करते हुए युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News: राजहरा पुलिस ने नगर के तीन युवकों को अवैध रूप से मदिरा का विक्रय करने पर तीन आरोपियों की धरपकड़ कर धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें

जीजा-साली की चल रही थी इश्कबाजी, नवविवाहिता पत्नी को मारकर बहन से कर ली शादी, लाश के साथ की ऐसी हरकत

पुलिस के अनुसार आरोपी योगेश कश्यप उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड-7 चिखलाकसा थाना राजहरा को रेलवे मैदान छिंद झाड़ के पास अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 40 नग पौवा देसी प्लेन शराब जुमला 7,200 बल्क लीटर कीमती 3200 रुपए व मोटर साइकिल सीजी 07 एलएम 7861 कीमती 20 हजार रुपए कुल जुमला कीमती 23,200 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
वहीं आरोपी राजा सोनकर उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड-22 मछली मार्केट राजहरा थाना एवं आरोपी प्रमोद विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड-4 टेवलर सेट राजहरा को गांधी चौक राजहरा मांइस जाने के रेलवे क्रॉसिंग के पास आरोपियों को अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने परिवहन करते पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें

गांव में कई गरीब परिवारों के घर आया 25-25 हजार का बिजली बिल, अनुज शर्मा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग थैले में रखे कुल 67 पौवा देसी प्लेन शराब जुमला 12,060 बल्क लीटर कीमती 5,360 रुपए एवं शराब बिक्री का नकदी रकम 270 रुपए तथा एक दोपहिया वाहन सीजी 24 एस 9807 कीमती 80 हजार रुपए कुल जुमला कीमती 85,630 रुपए को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

Hindi News/ Balod / Illegal Sale of Alcohol: शराब की अवैध बिक्री करते हुए युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो