scriptपंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने जमकर छलकाए जा रहे जाम | The panchayat elections are jamming to entice voters | Patrika News
बालोद

पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने जमकर छलकाए जा रहे जाम

बालोद जिले में तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने पक्ष में मतदान के लिए लोगों को लुभाने विभिन्न तरह के जतन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों में मानों शराब की नदिया बह रही हो।

बालोदJan 28, 2020 / 10:58 pm

Chandra Kishor Deshmukh

पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने जमकर छलकाए जा रहे जाम

पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने जमकर छलकाए जा रहे जाम

बालोद @ patrika . जिले में तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने पक्ष में मतदान के लिए लोगों को लुभाने विभिन्न तरह के जतन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों में मानों शराब की नदिया बह रही हो।
160 लोगों के खिलाफ अवैध शराब बेचने व रखने की कार्रवाई
अधिकतर प्रत्याशी चुनाव जीतने वोटरों को लुभाने शराब का सहारा ले रहे है। इसका प्रमाण चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस द्वारा जब्त शराब है। पुलिस ने एक जनवरी से 26 दिनों के भीतर ही 160 लोगों के खिलाफ अवैध शराब बेचने व रखने की कार्रवाई की है। ऐसे लोगों से पुलिस ने लगभग एक लाख 40 हजार रुपए के शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
प्रत्याशी के समर्थक पहुंच रहे दुकान
बता दें कि प्रत्याशी तो चुनावी प्रचार में व्यस्त है ऐसे में प्रत्याशी अपने समर्थकों को शराब खरीदने शराब दुकान भेज रहे हैं। बड़ी मात्रा में शराब इक_ा कर चुनाव प्रचार के साथ ही साथ मतदाताओं को बांट भी रहे है। समर्थक दिन में कई बार दुकान जाकर शराब खरीदकर इकटठा करते और रात को बांटते हैं। बताया जाता है कि इस काम के लिए कई प्रत्याशी बकायदा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगा दिए हैं।
गिलास, छाता व शराब बांट कर मांग रहे वोट
इस गैरदलीय पंचायत चुनाव में राज्य की दोनों राजनीतिक पार्टी सक्रिय है। पार्टीके कर्ताधर्ता समर्थित प्रत्याशियों को जिताने कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। यही नहीं कई ऐसे प्रत्याशी है जो अपने चुनाव चिन्ह के अनुरूप मतदाताओं को लुभा रहे हैं। जैसे कोई गिलास तो कोई छाता बांट रहे हैं। वहीं कई प्रत्याशी शराब बांट रहे हैं।
26 दिनों में डेढ़ लाख का शराब जब्त
पुलिस ने चुनावी सीजन में एक से 26 जनवरी तक जिले से 160 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने 425.79 लीटर शराब जब्ती की जिसकी कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस की कार्रवाई जारी है।
जनपद प्रत्याशी पति भी शराब के साथ गिरफ्तार
बीते दिनों ग्राम बघमरा में जनपद क्षेत्र क्रमांक 13 सदस्य उम्मीदवार सीता साहू, यशवंत साहू और उनके साथी राजेंद्र प्रसाद साहू को 300 नग शराब सहित पुलिस ने पकड़ा। उक्त शराब को चुनाव प्रचार में वितरण करने लाना बताया गया। 25 जनवरी की रात राजेंद्र साहू के घर छापामार कर्रवाई की जहां 6 प्लास्टिक की बोरी में 50-50 नग देसी शराब बरामद की गई। कीमत 18 हजार रुपए आंकी गई। पुलिस ने वोटरों को बांटने से पहले ही शराब जब्त कर ली। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो