scriptरेड जोन गुरुर ब्लॉक के 27 गांवों में होगी पानी की सप्लाई, दो साल में पूरी होगी योजना | Water will be supplied in 27 villages of Red Zone | Patrika News
बालोद

रेड जोन गुरुर ब्लॉक के 27 गांवों में होगी पानी की सप्लाई, दो साल में पूरी होगी योजना

सामूहिक जल प्रदाय योजना के अंतर्गत कनेरी जलप्रदाय योजना के तहत काम शुरू हो गया है। भू-जल स्तर में रेड जोन वाले गुरुर ब्लॉक में योजना अंतर्गत 27 गांवों में पानी की सप्लाई की जाएगी।

बालोदApr 10, 2024 / 05:40 pm

Chandra Kishor Deshmukh

कनेरी जल प्रदाय योजना का काम शुरू

रेड जोन गुरुर ब्लॉक के 27 गांवों में होगी पानी की सप्लाई, दो साल में पूरी होगी योजना

water supply scheme सामूहिक जल प्रदाय योजना के अंतर्गत कनेरी जलप्रदाय योजना के तहत काम शुरू हो गया है। भू-जल स्तर में रेड जोन वाले गुरुर ब्लॉक में योजना अंतर्गत 27 गांवों में पानी की सप्लाई की जाएगी। वर्तमान में तांदुला जलाशय के पास इंटकवेल बनाने का काम शुरू हो गया है। योजना को पूरा होने में दो साल का समय का लग सकता है। तांदुला जलाशय से हो रहे रिसाव के पानी को 27 गांवों तक पहुंचाया जाएगा। योजना जिले की सबसे बड़ा जल प्रदाय योजना है। पीएचई पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 42 करोड़ 41 लाख रुपए खर्च करेगा।

तांदुला जलाशय से 40 किमी दूर चिटौद तक बिछेगी मुख्य पाइप

तांदुला जलाशय के पास बालोद जलावर्धन योजना के तहत सम्पवेल बनाए गए है। पास ही दूसरा सम्पवेल बनाया जा रहा है। जलाशय से ग्राम चिटौद तक मुख्यपाइप लाइन बिछाई जाएगी। गांव व छोटी-बड़ी पाइपलाइन मिलाकर कुल 60 किमी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

ग्राम धनोरा में फिल्टर प्लांट बनेगा

तांदुला जलाशय के पास बनाए जा रहे संपवेल से पानी खींचा जाएगा। पानी धनोरा जाएगा, जहां फिल्टर प्लांट बनोगा। फिल्टर प्लांट में पानी साफ होकर लगभग 40 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। योजना को 2025-26 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

27 टंकी बनेगी

गुरुर विकासखंड के अंतर्गत कुल 27 गांवों में पानी की सप्लाई करेंगे। सभी 27 गांव में टंकी बनेगी और लगभग 8 हजार घरों में नल कनेक्शन दिया जाएगा।

इन गांवों में होगी पानी सप्लाई

गुरुर ब्लॉक के अकलवारा, तार्री, सरबदा, नर्बदा, दर्रा, धनोरा, मिरीटोला, चिटोद, आनंदपुर, उसरवारा, छेडिय़ा, बगदई, अर्जुनी, चिरचारी, सोरर, धोबनपूरी, कोलिहामार, बोहाराडीह, कुलिया, कनेरी, कुम्हारखान, बोरतरा, कुम्हारखान, भरदा, भेजामैदानी व गुरुर नगर पंचायत भी पानी सप्लाई होगी।

गांवों में पाइपलाइन व नल कनेक्शन की जवाबदारी पंचायत की

पीएचई के मुताबिक मुख्य पाइपलाइन सड़क किनारे होते हुए चयनित गांव में पहुंचेगी। चयनित गांव में एक टंकी बनाएगी। लेकिन गांव में पाइपलाइन विस्तार व नल कनेक्शन की जवाबदारी पंचायत की रहेगी। पंचायत हर घर पीछे जलकर शुल्क लेकर कभी खराबी आए तो मेंटेनेंस कार्य भी कराएगी।

रिसाव होकर बह रहे पानी का होगा सदुपयोग

खास बात यह है कि तांदुला, खरखरा, गोंदली जलाशय मुख्य नहर के गेट से तांदुला का पानी रिसाव होकर व्यर्थ नहर में बहता है। शासन प्रशासन व विभाग ने इस पानी को उपयोग में लाने की योजना बनाई है। नहर के सामने गेट बंद किया जाएगा। रिसाव का पानी सीधे पाइपलाइन से सम्पवेल में जाएगा और सम्पवेल का कुआं भर जाएगा, जिसे सीधे पाइपलाइन से फिल्टर प्लांट भेजा जाएगा। पानी का शुद्धिकरण कर टंकी को भरेंगे और फिर टंकी से पूरे गांव के घरों में पानी की सप्लाई होगी। हीरापुर, जुंगेरा, सामूहिक जल प्रदाय योजना के तहत पाइपलाइन, सम्पवेल, फिल्टर प्लांट निर्माण की भी योजना है।

निर्माण शुरू हो चुका

पीएचई बालोद के ईई सुक्रांत साहू ने कहा कि गुरुर विकासखंड में कनेरी जल प्रदाय योजना अंतर्गत 27 गांवों में पानी की सप्लाई तांदुला से की जाएगी। निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

Home / Balod / रेड जोन गुरुर ब्लॉक के 27 गांवों में होगी पानी की सप्लाई, दो साल में पूरी होगी योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो