
तालाब में नहाने गया बेटा जब शाम तक नहीं लौटा वापस, घरवाले जब ढूंढने गए तो दिखा कुछ ऐसा की मच गया कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार पनगांव निवासी कुंजबिहारी कोसले का तेरह वर्षीय पुत्र देवेन्द्र कुमार कोसले गुरूवार दोपहर लगभग 12 बजे के आस पास घर से तलाब नहाने के लिए गया था। नहाने के लिए जाने के बाद जब देवेन्द्र देर शाम 7.30 बजे तक घर नहीं लौटा तो देर हो जाने पर घर के सदस्यों ने उसकी खोजबीन शुरू की। किसी प्रकार की खोजखबर ना मिलने पर परिजनों को देवेन्द्र के नहाने के लिए तालाब जाने की जानकारी मिली।
गुरूवार रात्रि लगभग 8 बजे परिजन जब पुन: तालाब गए तालाब पर उसका कपड़ा घाट के पास ही मिल गया। उसी के संदेह पर परिजनों द्वारा जब तालाब अंदर खोजबीन की गयी तो देवेन्द्र की लाश तालाब अंदर मिली। परिजनों तथा ग्रामीणों ने तत्काल तत्काल संजीवनी 108 को फोन कर बुलाया गया संजीवनी कर्मचारी द्वारा उससे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा इसकी सूचना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में दी गई।
परिजनों ने बताया कि मृतक को बीच-बीच में मिर्गी जैसी बिमारी थी। मिर्गी बिमारी के चलते इस बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पंचनामा तथा पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजन को सौंप दिया गया जिसे गांव के मुक्तीधाम में दाह संस्कार किया गया।
Published on:
06 Apr 2019 11:23 am

बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
