29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब में नहाने गया बेटा जब शाम तक नहीं लौटा वापस, घरवाले जब ढूंढने गए तो दिखा कुछ ऐसा की मच गया कोहराम

जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पनगांव निवासी देवेन्द्र कुमार कोसले की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
accident news

तालाब में नहाने गया बेटा जब शाम तक नहीं लौटा वापस, घरवाले जब ढूंढने गए तो दिखा कुछ ऐसा की मच गया कोहराम

मिली जानकारी के अनुसार पनगांव निवासी कुंजबिहारी कोसले का तेरह वर्षीय पुत्र देवेन्द्र कुमार कोसले गुरूवार दोपहर लगभग 12 बजे के आस पास घर से तलाब नहाने के लिए गया था। नहाने के लिए जाने के बाद जब देवेन्द्र देर शाम 7.30 बजे तक घर नहीं लौटा तो देर हो जाने पर घर के सदस्यों ने उसकी खोजबीन शुरू की। किसी प्रकार की खोजखबर ना मिलने पर परिजनों को देवेन्द्र के नहाने के लिए तालाब जाने की जानकारी मिली।

गुरूवार रात्रि लगभग 8 बजे परिजन जब पुन: तालाब गए तालाब पर उसका कपड़ा घाट के पास ही मिल गया। उसी के संदेह पर परिजनों द्वारा जब तालाब अंदर खोजबीन की गयी तो देवेन्द्र की लाश तालाब अंदर मिली। परिजनों तथा ग्रामीणों ने तत्काल तत्काल संजीवनी 108 को फोन कर बुलाया गया संजीवनी कर्मचारी द्वारा उससे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा इसकी सूचना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में दी गई।

परिजनों ने बताया कि मृतक को बीच-बीच में मिर्गी जैसी बिमारी थी। मिर्गी बिमारी के चलते इस बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पंचनामा तथा पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजन को सौंप दिया गया जिसे गांव के मुक्तीधाम में दाह संस्कार किया गया।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग