बलोदा बाज़ार

CG News: जैतखाम तोड़ने पर गिरफ्तार युवकों की रिहाई मांगी, 2 युवकों को बताया निर्दोष

CG News: पुलिस ने मामले में 2 युवकों को यह बताते हुए गिरतार किया है कि उन्होंने धार्मिक प्रतीक तोड़ने की झूठी अफवाह उड़ाई थी। बसपा ने भाजपा सरकार को जन और समाज विरोधी करार दिया।

less than 1 minute read
जैतखाम तोड़ने पर गिरफ्तार युवकों की रिहाई मांगी (Photo Patrika)

CG News: बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई ने बुधवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें भाजपा सरकार की स्कूलों को बंद करने की नीति के साथ कई और बातों का भी जिक्र था। मसलन 10 जून को कथित तौर पर सतनामी समाज का जैतखाम तोड़ने की बात कही। घटना की सीबीआई जांच के साथ मामले में गिरफ्तार समाज के 2 युवकों को निर्दोष बताया।

बता दें कि पुलिस ने मामले में 2 युवकों को यह बताते हुए गिरफ्तार किया है कि उन्होंने धार्मिक प्रतीक तोड़ने की झूठी अफवाह उड़ाई थी। बसपा ने भाजपा सरकार को जन और समाज विरोधी करार दिया। जिलाध्यक्ष प्रहलाद साहू ने कहा, भाजपा सरकार शिक्षा को खत्म करने की साजिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर गांव-गांव के स्कूलों को बंद किया जा रहा है। इससे गरीब, किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।

उनका कहना था कि इस नीति से प्राइवेट स्कूलों का वर्चस्व बढ़ेगा। इससे गरीबों के बच्चों के लिए शिक्षा सुलभ नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी का वादा किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया गया। बसपा ने मांग की कि किसानों के खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए।

इस दौरान बसपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पात्रे, जिलाध्यक्ष प्रहलाद साहू, डेरहा डहरिया, राजकुमार डहरिया, विधानसभा अध्यक्ष कसडोल धन्नू देवांगन, विधानसभा अध्यक्ष भाटापारा सतीश मनहरे, बरातु बंजारे, बंसी कठोत्रे, महेत्तर चेलक, परशु कोसले, पंचराम बघेल, आकाश लहरे, ममता बंजारे, कृपाराम संडे, राधेश्याम मारकंडे, काशीराम रात्रे, दुर्गा प्रसाद टंडन समेत अन्य मौजूद रहे।

Updated on:
05 Jun 2025 10:26 am
Published on:
05 Jun 2025 10:25 am
Also Read
View All
Paddy Procurement: धान खरीदी में लापरवाही पर 10 अफसरों को नोटिस, 24 घंटे में जवाब देने का अल्टीमेटम

सूर्यकुमार यादव समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया बारनवापारा अभयारण्य का दौरा, तस्वीरें हुईं वायरल, देखें आप भी

कभी हजारों की चहचहाहट, आज सन्नाटा… छत्तीसगढ़ के इस जलाशय से क्यों रूठे प्रवासी पक्षी? जानिए चौंकाने वाली वजह

औद्योगिक हादसे के बाद बड़ा एक्शन, रियल इस्पात एंड एनर्जी का किल्न-01 सील, जांच में कई लापरवाहियां हुईं उजागर

Major Accident at Steel Plant: स्पंज आयरन फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, CM साय ने मृत श्रमिकों के परिजनों को दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

अगली खबर