बलरामपुर

यात्रियों की आड़ में नामी बस के कंडक्टर और खलासी कर रहे थे घिनौना काम, पुलिस ने पकड़ा तो सामने आई ये सच्चाई

Balrampur crime: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने झारखंड के गढ़वा से आ रही बस की ली तलाशी तो खुला मामला

बलरामपुरAug 16, 2019 / 08:29 pm

rampravesh vishwakarma

Drug smuggling

परसागुड़ी. झारखंड के गढ़वा से बस में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप (Drug smuggling) लेकर आ रहे कंडक्टर व खलासी को बरियों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 बैग में 280 नग प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों को जेल (Balrampur crime) भेज दिया है।

बलरामपुर जिले में 14 अगस्त को वाहनों की जांच के दौरान शाम लगभग 4 बजे बरियों पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गढ़वा से अंबिकापुर आ रही गुप्ता बस क्रमांक सीजी 15 एबी-0557 के कंडक्टर व खलासी द्वारा बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप लाया जा रहा है।
 

ये भी पढ़ें : ये सूचना मिलते ही पुलिस ने बिछाया जाल, युवक के पहुंचते ही धरदबोचा, जब बैग की तलाशी ली तो…

 

इस पर बरियों पुलिस ने गुप्ता बस को रोक कर तलाशी ली तो डिक्की से दो बैग में 280 नग प्रतिबंधित कफ सिरप मिला, जिसे जब्त कर पुलिस ने कंडक्टर झारखंड के चैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम पुरूबडीहा निवासी 38 वर्षीय अरविंद दुबे पिता राजेश तौल दुबे व खलासी कुसमी क्षेत्र के ग्राम नीलकंठपुर निवासी 20 वर्षीय अनूप कुमार मिंज पिता प्रभुराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
 

ये भी पढ़ें : नेत्र सहायक की सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली लाश, अस्पताल जाने के लिए निकले थे लेकिन…


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में एसआई रूपेश नारंग, एएसआई रविंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शशिशेखर तिवारी, अभिषेक दुबे, आरक्षक रिंकू गुप्ता, शैलेंद्र तिवारी, शिवलाल कुजूर, मुकेश गुप्ता, बबलू बेक, मिथलेश पाठक व नागेंद्र पांडेय शामिल रहे।
 

बलरामपुर जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in Balrampur

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.