scriptझारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पकड़ा गया बिहार से आ रहा ट्रक, जब्त किया गया 341 बोरा धान | Illegal paddy seized: 341 sack Illegal paddy seized with truck | Patrika News
बलरामपुर

झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पकड़ा गया बिहार से आ रहा ट्रक, जब्त किया गया 341 बोरा धान

Illegal paddy seized: कलक्टर के निर्देश पर कन्हर मंडी बेरियर पर जांच के दौरान पकड़ा गया, बिहार से आ रहा था ट्रक

बलरामपुरJan 25, 2020 / 08:23 pm

rampravesh vishwakarma

झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पकड़ा गया बिहार से आ रहा ट्रक, जब्त किया गया 341 बोरा धान

Seized illegal paddy

रामानुजगंज. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के दौरान मोटे धान का दूसरे राज्य से परिवहन व प्रदेश में बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित रहता है। इसके बावजूद शनिवार को कन्हर मंडी बेरियर से 341 बोरी मोटा धान लोड ट्रक छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहा था। (Illegal paddy seized)
इसके बाद कलक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर मंडी सचिव चमरू गुप्ता, खाद्य एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया, जिसे रामानुजगंज थाने के सुपुर्द किया गया।


शनिवार को मंडी सचिव चमरू प्रसाद गुप्ता, मंडी उप निरीक्षक वीरेंद्र ठाकुर सहित खाद्य विभाग एवं कृषि विभाग की टीम द्वारा कन्हर मंडी बेरियर पर जांच की जा रही थी।
इसी दौरान कंटेनर गाड़ी नंबर एमएच आरसी बी-4 7293 को जांच करने पर पाया कि कंटेनर में धान की बोरियां हैं, वह भी मोटा धान जो प्रतिबंधित है। इसके बाद पंचनामा तैयार कर वाहन को रामानुजगंज थाने को सुपुर्द किया गया।

छत्तीसगढ़ के किसी भी सहकारी समिति में खपाए जाने की थी संभावना
बताया जा रहा है कि ट्रक में ले जाया जा रहा 341 बोरी मोटा धान छत्तीसगढ़ के किसी भी सहकारी समिति में खपाए जाने की योजना की संभावना थी।
उक्त धान के बिल में मेसर्स पवन भंडार गया बिहार से श्याम बाबा ट्रेडिंग कंपनी बालाघाट रोड गोंदिया महाराष्ट्र ले जाया जाना बताया गया है।

बलरामपुर जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Balrampur Crime

Home / Balrampur / झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पकड़ा गया बिहार से आ रहा ट्रक, जब्त किया गया 341 बोरा धान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो