scriptनक्सलियों के लिए लेव्ही वसूलने वाले 3 युवक गिरफ्तार, 5 लाख नहीं देने पर हत्या करने की दी थी धमकी | Levy recovery: 3 youth arrested for collecting levy for Naxalites | Patrika News
बलरामपुर

नक्सलियों के लिए लेव्ही वसूलने वाले 3 युवक गिरफ्तार, 5 लाख नहीं देने पर हत्या करने की दी थी धमकी

Levy Recovery: पंचायत व मनरेगा (MGNREGA) के निर्माण कार्यों में लगे लोगों से लेवी वसूली (Levy Recovery) के लिए दी थी धमकी, हथियार के दम पर घर में घुसकर डराते थे आरोपी, आरोपियों के पास से नक्सल साहित्य, गंडासा, तलवार व मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त

बलरामपुरDec 30, 2021 / 12:32 am

rampravesh vishwakarma

Levy recovery

Naxalites supporters arrested

कुसमी. Levy Recovery for Naxalites: पुलिस टीम ने नक्सली संगठन के लिए रुपए वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नक्सल साहित्य, तलवार, गंड़ासा व अन्य सामान जब्त किए गए हैं। आरोपियों ने कुसमी थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्य करा रहे सरपंच, सचिव व ठेकेदार को धमका कर लेवी मांगने का दबाव बनाया था। बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि कुसमी क्षेत्र अंतर्गत हर्री, नवाडीह, भुलसी, चैनपुर, बकसपुर, कोठली क्षेत्र में पंचायत एवं मनरेगा के तहत सीसी रोड, सड़क निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य करा रहे सरपंच, सचिव, ठेकेदार को अज्ञात हथियारबंद नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा रात्रि में आकर नक्सली होने की धमकी देकर लेवी मांगने का दबाव बनाया गया था।
प्रार्थी ने कुसमी थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि 27 नवंबर 2021 की देर रात कुछ हथियारबंद नकाबपोश उसके घर में जबरन घुस गए। फिर उसे डराते-धमकाते हुए कहने लगे कि हम लोग नक्सली संगठन से जुड़े हैं। हम लोगों को पता चला है कि तुम्हारे गांव में बहुत निर्माण कार्य हुआ है, उसके एवज में हमारे नक्सली संगठन को 5 लाख रुपए दो नहीं तो तुम लोगों का घर, गाड़ी को जलाने के बाद तुम्हें भी जान से मार देंगें।
तब प्रार्थी ने जान के डर से उन लोगों को रुपए देने के लिए 15 दिन समय मांगा। इस पर नकाबपोश प्रार्थी के घर में लगभग 15 मिनट रुककर उसका मोबाइल नंबर लेकर चले गये।

इस दौरान प्रार्थी से पूछे कि तुम्हारे क्षेत्र में और कौन-कौन सरपंच, सचिव ठेकेदार निर्माण कार्य में लगा है, उसकी जानकारी दो, उनसे भी नक्सलियों के लिए लेवी वसूलना है। इसके बाद 16 दिसंबर को प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर आरोपियों द्वारा फोन कर धमकी देते हुए बोला गया कि पैसे की व्यवस्था हुई कि नहीं।
जब प्रार्थी ने कहा कि अभी पैसे की व्यवस्था नहीं हुई है, तब आरोपियों द्वारा उससे कहा गया कि 23 दिसंबर को को 5 लाख की व्यवस्था कर लेना नहीं तो तुम्हें मारकर तुम्हारी लाश को गांव में फेंक देंगे। मामले में धारा 147, 148, 149, 452, 384, 506 व 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।
एसपी रामकृष्ण साहू, एएसपी नक्सल ऑपरेशन प्रशांत कतलम द्वारा एसडीओपी रितेश चौधरी व थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठौर को तत्काल उक्त मामले में एक्शन लेते हुए टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे।

पूर्व नक्सली जोनल कमांडर व सहयोगी गिरफ्तार, महिला सरपंच के धमकीभरा पर्चा फेंक की थी 10 लाख की डिमांड

लगातार पतासाजी पर मिली सफलता
पुलिस टीम को अज्ञात हथियारबंद नकाबपोश आरोपियों की धर पकड़ हेतु हर्री, नवाडीह, भुलसी, चैनपुर, बकसपुर, कोठली क्षेत्र में लगातार तीन-चार दिन तक पतासाजी के बाद सफलता मिली।

पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर तीन आरोपी नवाडीह निवासी 28 वर्षीय राजेश सोनवानी पिता पियरसाय सोनवानी, हर्री निवासी 36 वर्षीय चंदर राम सोनवानी पिता कवल साय व रामानुजगंज के वार्ड तीन निवासी 33 वर्षीय अमर कुमार कुशवाहा पिता चुदुर महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने नक्सली संगठन के लिए पैसा वसूलने की बात कबूल करते हुए उक्त वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार ली। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 6 लाख की इनामी 2 महिला नक्सली ढेर, टिफिन बम समेत कई विस्फोटक बरामद


आरोपियों के पास से ये हथियार बरामद
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल, नक्सल साहित्य, तलवार, गंड़ासा, कम्बल व टार्च जब्त किया। कार्रवाई में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी, डीएसपी नक्सल ऑपरेशन डीके सिंह, साइबर सेल बलरामपुर निरीक्षक आरके साहू, राज कमल सैनी, प्रदीप साना व थाना कुसमी से निरीक्षक प्रकाश राठौर,
सउनि अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक रोशन लकड़ा, भगतराम गोरे, आरक्षक अभिषेक पटेल, कृष्णा साहू, जमुना बड़ा, संजय साहू, संजय कुजूर, संजय मारकंडे, कामेश्वर पैकरा, अमरलाल एक्का, शत्रुधन, सुमित कुजूर, बंशीधर, महिला आरक्षक सविता यादव, बबिता भगत शामिल रहे।

Home / Balrampur / नक्सलियों के लिए लेव्ही वसूलने वाले 3 युवक गिरफ्तार, 5 लाख नहीं देने पर हत्या करने की दी थी धमकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो