scriptखर्च मिल रहा 55 हजार गोवंशो का लेकिन सूनी पड़ी हैं गौशालाएं | Expenses for 55 thousand cows but cowsheds are vacant | Patrika News
बांदा

खर्च मिल रहा 55 हजार गोवंशो का लेकिन सूनी पड़ी हैं गौशालाएं

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गोवंशों के लिए बड़ी विचित्र स्थिति है। गोवंश 55 हजार पर गौशालाएं सूखी पड़ी हैं। विभाग द्वारा खर्च भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

बांदाJun 26, 2022 / 08:25 pm

Snigdha Singh

Expenses for 55 thousand cows but cowsheds are vacant

Expenses for 55 thousand cows but cowsheds are vacant

बांदा जिले में निराश्रित गौवंश को सहारा देने के लिए जिले में इस समय 308 स्थाई व अस्थाई गौशालाएं संचालित हैं। पशुपालन विभाग का जहां दावा है कि इनमें करीब 55 हजार गौवंश पल रहे हैं। वहीं गर्मी के मौसम में ज्यादातर गौशालाएं दिन में सूनी रहती हैं। कहा जा रहा है कि गर्मी में खेत खाली हैं। इसलिए सुबह चरने के लिए छोड़ दिया जाता है। शाम को फिर गौशाला में संरक्षित कर दिया जाता है। विभाग का कहना है कि गौवंश के भरण पोषण के पर्याप्त इंतजाम है। गेहूं फसल की मड़ाई के समय काफी मात्रा में किसानों से दान में भूसा एकत्र किया गया है। जो अब गौवंश के काम आएगा। साथ ही सरकार से गौवंश के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है।
नरैनी विकास खंड की ग्राम पंचायत तुर्रा में संचालित गौशाला का संचालन एक संस्था द्वारा किया जा रहा है। दिन में यहां गौवंश नहीं मिले। मौके पर मिले प्रतिनिधि ने अपना नाम कृष्ण कुमार बताते हुए जानकारी दी कि करीब 75 गौवंश संरक्षित हैं। लेकिन दिन में इन्हें चरने के लिए छोड दिया जाता है। शाम को फिर संरक्षित कर लिए जाते हैं। अतर्रा की कान्हा गौशाला नगर से बाहर तुर्रा गांव के नजदीक बनी है। बताते हैं कि इसका संचालन नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। यहां भी एक सैकड़ा से अधिक गौवंश संरक्षित बताए गए हैं। लेकिन दिन में एक भी गौवंश मौके पर नहीं मिले। मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि गौवंश चरने गए हैं। जिन्हें शाम को वापस गौशाला में लाया जाता है।
नरैनी के पास स्थित ग्राम पंचायत पड़मई में बड़ी गौशाला सड़क किनारे बनीं है। बताते हैं कि इस गौशाला की क्षमता लगभग दौ से ढाई सैकड़ा गौवंश की है। लेकिन दिन में अक्सर यह गौशाला भी सूनी रहती है। बताया गया कि इस समय खेत खली हैं इसलिए दिन में इन्हें खेतो में ले जाकर चराते हैं। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना कि चराने के बहाने छोड़ दिया जाता है।
यह भी पढ़े – क्या होता है ‘हनीट्रैप’, कैसे फंस जाते हैं बड़े अफसर से लेकर शातिर अपराधी

अभाव के चलते बंद होने के कगार पर गौशाला

कस्बे के सुभाष नगर मोहल्ले में पांच वर्षों से चल रही शिवानी गौशाला अनदेखी के कारण बंद होने की कगार में है। गौशाला कैलाश सोनी ने अपनी ज्वैलरी की दुकान बंद कर गौ सेवा में लग गए और अपनी व्यक्तिगत जमीन पर गौशाला बनाकर करीब 40 गायों की सेवा करने लगे। संचालक ने मुख्यमंत्री को भेज पत्र में कहा कि अधिक बढ़ गया है जिससे खान पान और सुविधाओं का अभाव होने लगा है। उन्होंने शासन से सहयोग की मांग की है। कहा कि अधिकारियों की अनदेखी के कारण गौशाला का अभी तक पंजीयन भी नहीं हो सका। सीएम से मांग करने पर लखनऊ से जांच आई तो मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बांदा ने नरैनी के पशु चिकित्सा अधिकारी को भेज कर कार्रवाई शुरू र्की । साथ ही नरैनी एसडीएम मौके पर पहुंच गौशाला का निरीक्षण किया। साथ ही शासन को जांच रिपोर्ट भेज कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
क्या बोले अधिकारी

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसपी सिंह के अनुसार जिले में मौजूदा समय 55 गौवंश स्थाई व अस्थाई गौशालाओं में संरक्षित हैं। जिनका भरण पोषण किया जा रहा है। काफी मात्रा में किसानो से दान में भूसा एकत्र कर लिया गया है। वहीं हरे चारे की दिक्कत न हो इसके लिए चारे की पैदावार की जा रही है।
एक नजर

जिले में कुल गौशाला 308

संरक्षित गौवंश की संख्या 55 हजार

दान में एकत्र किया गया भूसा 3 लाख कुंतल

यह भी पढ़े – कानपुर सेंट्रल पर महिला बाबू को धक्का देकर 1.5 लाख ले भागा लुटेरा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो