शहर कोतवाली की युवती के मुताबिक, 11 दिसंबर 2020 को शादी अतर्रा निवासी युवक से हुई। पति कम दहेज के लिए शादी के दूसरे दिन से ही मानसिक प्रताड़ित करने लगा। हनीमून के लिए बहन ने गोवा का टिकट और पिता ने खर्च के लिए अपना एटीएम दिया। 30 दिसंबर को गोवा पहुंचे। वहां भी कम दहेज को लेकर पति ताने देता। जबरन अप्राकृतिक सेक्स किया। विरोध पर बोला, जब तक दहेज की मांग पूरी नहीं होगी। ऐसे ही प्रताड़ित करूंगा। पति की प्रताड़ना से त्रस्त होकर पीड़िता महिला थाना पहुंची। पति सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मामले में एफआईआर दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें
वैक्सीन ट्रायल को ढूंढे नहीं मिले 180 फ्रेश वालंटियर, कोरोना से कई गुना अधिक रखेगी सुरक्षित इंट्रा नेजल
शादी के बाद चौथे दिन ही निकाल दिया था घर से पीड़िता के मुताबिक, पति के साथ सास-ससुर, देवर और ननद भी दहेज के लिए शादी के दूसरे दिन से ही प्रताड़ित करने लगी थी। 15 दिसंबर की रात मार-पीटकर ससुराल से निकाला दिया। पीड़िता अपने घर पहुंची। शहर कोतवाली में शिकातय की। यहीं से अतर्रा थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर मामले की तहरीर भेजी। दूसरे दिन सुलह समझौता कर ससुराली अपने साथ ले गए। इसके बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा। यह भी पढ़ें