scriptस्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरुकता जरूरी: सिन्हा | स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन | Patrika News
बैंगलोर

स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरुकता जरूरी: सिन्हा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के प्रधान कार्यालय की पहल तथा अपर केंद्रीय आयुक्त (मुख्यालय) अनिता सिन्हा दीक्षित के मार्गदर्शन में राजा राम मोहन रॉय रोड स्थित आंचलिक कार्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय सेंट्रल में 1 से 15 मई तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया।

बैंगलोरMay 18, 2024 / 05:24 pm

Yogesh Sharma

बेंगलूरु के पीएफ कार्यालयों में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

बेंगलूरु. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के प्रधान कार्यालय की पहल तथा अपर केंद्रीय आयुक्त (मुख्यालय) अनिता सिन्हा दीक्षित के मार्गदर्शन में राजा राम मोहन रॉय रोड स्थित आंचलिक कार्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय सेंट्रल में 1 से 15 मई तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया।स्वच्छता पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यक्षेत्र को साफ-सुथरा और स्वच्छ करना,आस-पास के क्षेत्र का रख-रखाव, पुराने रिकार्डों को नियमानुसार उनकी अवधारण अवधि के आधार पर छंटनी, ई-कचरे जैसे पुराने कंप्यूटर, प्रिंटर आदि की छंटनी एवं पौधारोपण करना रहा। इसमें कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अपर केंद्रीय आयुक्त (मुख्यालय) अनिता सिन्हा दीक्षित रहीं जबकि अध्यक्षता क्षेत्रीय कार्यालय, सेंट्रल के प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय आयुक्त (प्रथम) पी. सेंथिल कुमार ने की। दीक्षित ने पौधारोपण किया तथा कर्मचारियों एवं आगंतुक सदस्यों को पौधे वितरित किए गए।
इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि हम सभी हमेशा स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक बनें एवं एक जिम्मेदार नागरिक बनकर सहयोग एवं संरक्षण करें। यह न केवल पखवाड़े की अवधि के दौरान बल्कि इसे सर्वथा ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का भी मानना था कि स्वच्छ पर्यावरण सिर्फ एक नागरिक का कर्तव्य नहीं बल्कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। समारोह में क्षेत्रीय आयुक्त (प्रथम) सुनील कुमार, क्षेत्रीय आयुक्त (प्रथम) जसवीर, क्षेत्रीय आयुक्त (द्वितीय) कुमार राहुल व सहायक आयुक्त जे. हरि भी उपस्थित रहे। स्वच्छता पखवाड़े व समापन समारोह के आयोजन में अंचल के कनिष्ठ अभियंता मैदीन, लेखा अधिकारी अजय कुमार झा, नारायण एस. आदि का सहयोग रहा।

Hindi News/ Bangalore / स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरुकता जरूरी: सिन्हा

ट्रेंडिंग वीडियो