scriptशिकायत लेकर पहुंची महिला तो एसआई ने इसे एक मौका समझ लिया फिर क्या हुआ खुद जान लीजिए | bangalore news. The women came with complaint, SI took it as a chance | Patrika News
बैंगलोर

शिकायत लेकर पहुंची महिला तो एसआई ने इसे एक मौका समझ लिया फिर क्या हुआ खुद जान लीजिए

bangalore news. The woman came with a complaint, SI took it as a chance.एक पुलिस वाले को लगा कि मौका है और वह रक्षक के बदले भक्षक बनने लगा।

बैंगलोरSep 15, 2019 / 04:57 pm

Santosh kumar Pandey

शिकायत लेकर पहुंची महिला तो एसआई ने इसे एक मौका समझ लिया फिर क्या हुआ खुद जान लीजिए

शिकायत लेकर पहुंची महिला तो एसआई ने इसे एक मौका समझ लिया फिर क्या हुआ खुद जान लीजिए

बेंगलूरु. परिवारिक कलह से परेशान एक महिला का न्याय के लिए थाने जाना उसके लिए नई मुसीबत बन गया। एक पुलिस वाले को लगा कि मौका है और वह रक्षक के बदले भक्षक बनने लगा। शिकायत के अनुसार आंजनैया ने उसकी मजबूरी का लाभ उठाते हुए एक ही दिन में उसके वाट्सएप्प पर आठ संदेश भेजे और एक बार वाट्सएप्प कॉल किया। महिला ने बताया कि उसके पति और रिश्तेदार पिछले काफी समय से दहेज के लिए उत्पीडऩ कर रहे थे।
इसकी शिकायत के लिए वह थाने गई तो आंजनैया ने उसकी शिकायत सुनी। अगले दिन वह महिला के घर गया और लिखित बयान लेने के साथ ही महिला का मोबाइल नंबर भी लिया। बाद में आंजनैया ने उसे कई बार उसे अश्लील संदेश भेजे। महिला ने पुलिस आयुक्त स्थित साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई।
डीसीपी (पूर्व) राहुल कुमार शाहपुर ने बाणसवाड़ी थाने के उप निरीक्षक आंजनैया को निलंबित कर जांच का आदेश दिया गया है।

Home / Bangalore / शिकायत लेकर पहुंची महिला तो एसआई ने इसे एक मौका समझ लिया फिर क्या हुआ खुद जान लीजिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो