scriptराज्य भर में धूम मचाएगा हुब्बल्ली हलगी हब्बा | Hubbali will run throughout the state | Patrika News
बैंगलोर

राज्य भर में धूम मचाएगा हुब्बल्ली हलगी हब्बा

मूरुसाविरमठ के गुरुसिध्दराजयोगींद्र स्वामी ने कहा है कि वर्ष दर वर्ष विशेष प्राथमिकता प्राप्त कर रहा हुब्बल्ली हलगी हब्बा (हुब्बल्ली चंग उत्सव) आगामी वर्ष पूरे राज्य को आकर्षित करने वाले त्योहार के तौर पर परिवर्तित हो जाएगा इसमें कोई संदेह नहीं है।

बैंगलोरMar 20, 2019 / 12:01 am

शंकर शर्मा

राज्य भर में धूम मचाएगा हुब्बल्ली हलगी हब्बा

राज्य भर में धूम मचाएगा हुब्बल्ली हलगी हब्बा

हुब्बल्ली. मूरुसाविरमठ के गुरुसिध्दराजयोगींद्र स्वामी ने कहा है कि वर्ष दर वर्ष विशेष प्राथमिकता प्राप्त कर रहा हुब्बल्ली हलगी हब्बा (हुब्बल्ली चंग उत्सव) आगामी वर्ष पूरे राज्य को आकर्षित करने वाले त्योहार के तौर पर परिवर्तित हो जाएगा इसमें कोई संदेह नहीं है। चंग उत्सव समिति की पूर्व तैयारी बैठक में गुरुसिध्दराजयोगींद्र स्वामी ने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति को विकसित करने और समाज को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पुराणों में होली को विशेष दर्जा दिया गया है। ऐसे उत्सव जोर-शोर से होने चाहिए।

प्रास्ताविक भाषण में संगठक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि मूरुसाविरमठ मैदान से निकलने वाली चंग उत्सव शोभायात्रा का उद्घाटन 23 मार्च को अपराह्न 3 बजे किया जाएगा। इस बार 45 कला दलों के लोग अपनी कला प्रदर्शित करेंगे। इनमें 350 चंग बजाने वाले तथा महिला दल भी शामिल होंगे।

इस दौरान गुरुसिध्दराजयोगींद्र स्वामी ने चंग उत्सव के टीजर का विमोचन किया। प्रकाश बेंडिगेरी, नागेश कलबुर्गी, निंगप्पा जक्कली, चंद्रशेखर गोकाक, डीके चौहाण, सतीश शेजवाडकर, संतोष अरकेरी, दत्तमूर्ति कुलकर्णी, प्रवीण जैन, संगम हंजी, हनुमंतप्पा दोड्डमनी समेत कई उपस्थित थे। शिवु मेणसिनकाई ने कार्यक्रम का संचालन किया। गोपाल एण्णिचवडी ने आभार जताया।


यहां से गुजरेगी शोभायात्रा
हुब्बल्ली हलगी हब्बा शोभायात्रा मूरुसाविरमठ मैदान से आरम्भ होकर विक्टोरिया रोड, बानी ओणी, स्टेशन रोड, गणेशपेट सर्कल, मराठा गली, ब्राडवे, दुर्गद बैल सर्कल, शाह बाजार, मंगलवार पेट होती हुई गंगाधर नगर समुदाय भवन पहुंचेगी।

अवैध शराब और 17 लाख की सामग्री जब्त
धारवाड़. आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना के लिए आबकारी विभाग, पुलिस व अन्य विभागों ने आपसी तालमेल से सोमवार तडक़े विविध स्थलों पर कार्रवाई कर अवैध शराब व अन्य सामग्री बरामद की। पुलिस के अनुसार 7 लाख 6 0 हजार 293 रुपए मूल्य की 2 लाख 575 हजार 550 लीटर अवैध शराब, 4 हजार 8 00 रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ, 17 लाख 14 हजार मूल्य की 6 मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, एक मिनी ट्रक आदि बरामद किए गए। अब तक बिना दस्तावेजों के 22 लाख 40 हजार रुपए नकदी बरामद की गई है। इस मामले को आयकर विभाग को जांच के लिए भेजा गया है। एक हजार 122 व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो