scriptयहां नारे लगाए तो कार्रवाई तय | If you raise slogans here, you will face the action | Patrika News
बैंगलोर

यहां नारे लगाए तो कार्रवाई तय

इस सड़क पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अगर कोई यहां पर नारे लगाता है तो उनके खिलाफ रैपिड ऐक्शन फोर्स के जवान तुंरत कार्रवाई कर रहे हैं।

बैंगलोरNov 17, 2019 / 04:56 pm

Santosh kumar Pandey

यहां नारे लगाए तो कार्रवाई तय

यहां नारे लगाए तो कार्रवाई तय

बेंगलूरु. मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा इन दिनों उपचुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं। जिसे टिकट मिला वह खुश जिसे नहं मिला वह आंखें टेढ़ी कर रहा है। नाराज नेताओं की वजह से डॉलर्स कालोनी स्थित मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा के निजी आवास ‘धवलगिरीÓ की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
यहां पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। शहर पुलिस आयुक्त भास्कर राव के मुताबिक मुख्यमंत्री के निवास पर उपचुनाव में टिकट की मांग को लेकर कई दावेदार समर्थकों के साथ यहां पहुंच रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है। केवल प्रमुख नेताओं को ही मुख्यमंत्री के आवास पर जाने दिया जा रहा है। इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की गई है।
चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं।
मुख्यमंत्री के आवास के समीप सड़क पर चार से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाई गई है। इस सड़क पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अगर कोई यहां पर नारे लगाता है तो उनके खिलाफ रैपिड ऐक्शन फोर्स के जवान तुंरत कार्रवाई कर रहे हैं।

Home / Bangalore / यहां नारे लगाए तो कार्रवाई तय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो