scriptनन्हें फरिश्ते टीम ने 20 बच्चों को बचाया | Little angel team rescues 20 children | Patrika News
बैंगलोर

नन्हें फरिश्ते टीम ने 20 बच्चों को बचाया

आरोपित गिरफ्तार

बैंगलोरJul 28, 2021 / 09:31 am

Yogesh Sharma

नन्हें फरिश्ते टीम ने 20 बच्चों को बचाया

नन्हें फरिश्ते टीम ने 20 बच्चों को बचाया

बेंगलूरु. रेलवे सुरक्षा बल बेंगलूरु मंडल की ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते टीम ने गत एक सपताह में 20 बच्चों को तस्करी से बचाया है। इनमें 17 लड़के और 03 लड़कियां शामिल हैं। बल की उपनिरीक्षक पी. अनुषा ने ऑपरेशन का नेतृत्व किया। इन बच्चों को विभिन्न स्टेशनों यानी केएसआर बेंगलूरु, यलहंका, यशवंतपुर आदि से बचाया गया। उपनिरीक्षक पी. अनुषा की देखरेख में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। विभिन्न राज्यों अर्थात बिहार, असम, पश्चिम बंगाल और राजस्थान से बच्चों की तस्करी की जा रही थी। टीम ने मानव तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जबरन मजदूरी कराने के लिए बच्चों की तस्करी की जा रही थी।

रेसुब ने पकड़ी एक लाख की शराब
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे बेंगलूरु मंडल के आरपीएफ महिला दस्ते (जिसका नाम चेनम्मा टीम है) ने सोमवार अपराह्न 3:45 बजे अपनी ड्यूटी के दौरान ट्रेन के कोच में चार बैग संदिग्ध रूप से पड़े देख यात्रियों से पूछताछ की। किसी भी यात्री के नहीं बताने पर जब्त कर लिया। रेसुब के अनुसार ट्रेन संख्या 08464 केएसआर बेंगलूरु-भुवनेश्वर प्रशांति एक्सप्रेस के डी-1 जनरल कोच में शराब के बैग रखे थे। जब्त की गई व्हिस्की की बोतलों की कीमत एक लाख १० हजार ९३० रुपए है।
नन्हें फरिश्ते टीम ने 20 बच्चों को बचाया

Home / Bangalore / नन्हें फरिश्ते टीम ने 20 बच्चों को बचाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो