script37 लाख 50 हजार 565 लोगों के हाथ में भाजपा के मुख्‍यमंत्री येडियूरप्‍पा की किस्‍मत | Price of 15 regions in the hands of 37 lakh 50 thousand 565 people | Patrika News
बैंगलोर

37 लाख 50 हजार 565 लोगों के हाथ में भाजपा के मुख्‍यमंत्री येडियूरप्‍पा की किस्‍मत

अगले माह तय हो जाएगा कि राज्‍य सरकार का स्थिर रहेगी या किसी प्रकार की उठापटक होगी।

बैंगलोरNov 11, 2019 / 05:36 pm

Ram Naresh Gautam

37 लाख 50 हजार 565 लोगों के हाथ में भाजपा के मुख्‍यमंत्री येडियूरप्‍पा की किस्‍मत

BS Yediyurappa

बेंगलूरु. पंद्रह विधानसभा सीटों के उप चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 37 लाख 50 हजार 565 मतदाता करेंगे। इनमें से 19 लाख 12 हजार 791 पुरुष, 18 लाख 37 हजार 375 महिला तथा 399 अन्य मतदाता हैं। इन पंद्रह क्षेत्रों में होने वाले उप चुनाव राज्‍य में भाजपा सरकार की किस्‍मत का भी फैसला करेंगे।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने रविवार को बताया कि संबंधित क्षेत्रों में 18 से 19 साल की उम्र के 71 हजार 613 मतदाता हैं।

4185 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है, जहां 15,782 मतदान केंद्र स्टाफ नियुक्त किया गया है, जबकि 1673 कर्मचारियों को आरक्षित रखा गया है।
चुनाव के लिए 22,598 कर्मचारियों को नियुक्त कर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 8,370 एम-3 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व इतनी ही वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

उप चुनावों के लिए खनिज भवन रेस कोर्स रोड में शिकायत निगरानी व मीडिया निगरानी केंद्र की स्थापना की गई है, जहां राजनीतिक दल, उम्मीदवार व आम जनता पत्र, ई-मेल, एनजीआरएस पोर्टल, सी-विजिल मोबाइल ऐप, 1950 जिला स्तरीय हेल्पलाइन तथा 180042551950 राज्य स्तरीय हेल्पलाइन से शिकायत और आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो