scriptबरसात पीडि़त परिवारों को मिला 25,000 रुपए मुआवजा | rain in bengaluru : families get compensation of Rs 25,000 | Patrika News
बैंगलोर

बरसात पीडि़त परिवारों को मिला 25,000 रुपए मुआवजा

राजस्व मंत्री और बीबीएमपी प्रशासक ने दिए चेक

बैंगलोरOct 26, 2020 / 03:11 pm

Santosh kumar Pandey

rain

,,,

बेंगलूरु. शहर में भीषण बरसात के पीडि़त परिवारों को 25,000 रुपए राहत राशि के चेक दिए गए।
मालूम हो कि दत्तात्रेय नगर, कुमारस्वामी लेआउट (Dattatreya Nagar and Kumaraswamy Layout) आदि इलाकों में सैकड़ों घरों में भीषण बरसात के कारण बारिश का पानी भर गया था।
rain_havoc_02.jpg
कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक (Karnataka Revenue Minister R Ashoka ) और बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike) (बीबीएमपी) प्रशासक गौरव गुप्ता (BBMP Administrator Gaurav Gupta) ने दत्तात्रेय नगर में 304 और कुमारस्वामी लेआउट में 40 घरों में मुआवजे के चेक वितरित किए। बीबीएमपी अधिकारियों ने कहा कि रविवार को कुल मिलाकर 86 लाख रुपये का मुआवजा (86 lakh compensation was handed over) दिया गया।
मौसम साफ निकली धूप
बेंगलूरु में सोमवार सुबह आसमान साफ रहा। लगातार हो रही बरसात के बाद धूप निकलने से मौसम खुशगवार हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो