scriptराजस्थान का रण : कांग्रेस विधायक मालवीया ने दी प्रधानमंत्री को गाली, चुनावी सभा में पीएम की मां के बारे में कहे ‘अपशब्द’ | Congress MLA abused the Prime Minister Modi | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान का रण : कांग्रेस विधायक मालवीया ने दी प्रधानमंत्री को गाली, चुनावी सभा में पीएम की मां के बारे में कहे ‘अपशब्द’

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाDec 04, 2018 / 01:05 pm

mradul Kumar purohit

banswara

राजस्थान का रण : कांग्रेस विधायक मालवीया ने दी प्रधानमंत्री को गाली, चुनावी सभा में पीएम की मां के बारे में कहे ‘अपशब्द’

बांसवाड़ा. विधानसभा चुनाव में नेताओं के बिगड़ते बोल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रधानमंत्री से लेकर सामान्य नेताओं तक के बारे में अपशब्द बोले जा रहे हैं। सोमवार को बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा सीट से कांगे्रस विधायक महेंद्रजीतसिंह मालवीया ने प्रधानमंत्री को गाली दी और उनकी मां के बारे में अपशब्द कहे। विधायक मालवीया घाटोल विधानसभा क्षेत्र से कांगे्रस प्रत्याशी के समर्थन में सोमवार दोपहर दूदका गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। हिन्दी और लोक बोली वागड़ी में दिए मिश्रित भाषण के दौरान मालवीया यह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि ‘’हमारे हेलिकॉप्टर के पायलट भी कहते हैं कि इतनी पब्लिक आती कहां से है? उन्होंने कहा कि ‘ये वही पब्लिक थी जिन्होंने पिछली बार हमें बुरी तरह मारा था। हमको जितना मरना था, मर गए, लेकिन जनता ने भी मार खाई पांच साल। अब कहते हैं गलती हो गई…।’ इसके बाद विधायक मालवीया ने भाजपा के नारे ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ को दो बार बोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी और उनकी मां के बारे में अपशब्द कहे। इसके बाद भाषण में उन्होंने मनरेगा, खाद-बीज, नई नोट जारी होने आदि के बारे में कहा।
मालवीया ने कहा
प्रधानमंत्री और उनकी मां के बारे में अपशब्द कहने के संबंध में पूछने पर मालवीया कहा कि ऐसी बात नहीं है। कह भी दिया तो क्या फर्क पड़ता है। ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं है। भाषण ही मजाक में होता है।
इधर, धमकाने की शिकायत
इधर, भाजपा नेता लालसिंह पाटीदार ने बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को विधायक महेंद्रजीतसिंह मालवीया और उनकी पत्नी जिला प्रमुख रेशम मालवीया के खिलाफ शिकायत दी है। इसमें एक चुनावी सभा में विधायक खुलेआम नवापादर निवासी एक अधिवक्ता विनोद डामोर को कांगे्रस की सरकार बनने पर 90 दिन में जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। वहीं जिला प्रमुख ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष खातुदास पारगी को जेल भेजने की धमकी दी। शिकायत में इस धमकी को आचार संहिता का उल्लंघन व आपराधिक कृत्य बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।

Home / Banswara / राजस्थान का रण : कांग्रेस विधायक मालवीया ने दी प्रधानमंत्री को गाली, चुनावी सभा में पीएम की मां के बारे में कहे ‘अपशब्द’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो