scriptबेटियों को समर्पित राजस्थान के इस अनूठे बगीचे की देशभर में हो रही चर्चा, दुर्गाष्टमी पर यहां बेटियों ने रोपे 500 फलदार पौधे और… | 'Dikariyo ni wadi' dedicated to daughters in Dungarpur | Patrika News
बांसवाड़ा

बेटियों को समर्पित राजस्थान के इस अनूठे बगीचे की देशभर में हो रही चर्चा, दुर्गाष्टमी पर यहां बेटियों ने रोपे 500 फलदार पौधे और…

Dikariyo ni wadi in dungarpur : प्रदेश की पहली व अनूठी ‘दीकरियो नी वाड़ी’ ने लिया मूर्तरूप, पत्रिका की प्रेरणा पर नगरपरिषद् का एक और नवाचार, दुर्गाष्टमी पर 500 से ज्यादा बेटियां बनी पौधरोपण की सहभागी

बांसवाड़ाOct 07, 2019 / 03:05 pm

Varun Bhatt

बेटियों को समर्पित राजस्थान के इस अनूठे बगीचे की देशभर में हो रही चर्चा, दुर्गाष्टमी पर यहां बेटियों ने रोपे 500 फलदार पौधे और...

बेटियों को समर्पित राजस्थान के इस अनूठे बगीचे की देशभर में हो रही चर्चा, दुर्गाष्टमी पर यहां बेटियों ने रोपे 500 फलदार पौधे और…

डूंगरपुर. नवाचारों की पर्याय बन चुकी डूंगरपुर नगरपरिषद ने रविवार को दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर उस वक्त एक और अनूठी मिसाल कायम की, जब प्रदेश की पहली ‘दीकरियो नी वाड़ी’ ने मूर्तरूप लिया। शहर से करीब 8 किमी दूर भण्डारिया घाटा स्थित गोशाला के पास फलों का बगीचा विकसित किया जा रहा है। पत्रिका के ‘बिटिया एट वर्क’ अभियान से प्रेरित होकर नगर परिषद ने इसे बेटियों को समर्पित किया है। साथ ही पत्रिका के सुझाव पर ही इस बगीचे को बेटियों को समर्पित करते हुए दीकरियो नी वाड़ी नाम दिया गया। रविवार को शहर की 500 से अधिक बेटियों और उनके अभिभावकों की मौजूदगी में इस वाड़ी में 8 से 10 फीट के फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में जिला कलक्टर के प्रतिनिधि अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपालसिंह मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता सभापति के.के.गुप्ता की। विशिष्ट अतिथि शिल्पा सहलोत, भामाशाह अनिल पंचाल, महावीर इंटरनेशनल वीरा क्लब अध्यक्ष सुशीला गुप्ता आदि रहे। प्रारंभ में सभापति सहित आयुक्त गणेश खराड़ी, उपसभापति फखरूद्दीन बोहरा तथा सभी पार्षदों ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन पार्षद भुपेश सुथार व नीता चौबीसा ने किया।बेटियां बनेंगी पेड़ों की बहनेंसभापति ने अपने उद्बोधन में नगरपरिषद के नवाचारों का जिक्र करते हुए आगामी समय में प्रस्तावित कामों के बारे में भी बताया। दीकरियो नी वाड़ी के संबंध में उन्होंने कहा कि हर पेड़ पर एक बेटी का नाम व जन्मतिथि अंकित की जा रही है। बेटी के जन्मदिन पर नगरपरिषद से उसे कॉल कर बधाई दी जाएगी। साथ ही उससे वाड़ी में आकर अपने द्वारा लगाए गए पेड़ की सारसंभाल करने और उसे एक लोटा पानी देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसकेअलावा राखी पर सभी बेटियों को आमंत्रित कर रक्षाबंधन उत्सव मनाया जाएगा।इसमें बेटियां अपने पेड़ को भाई मानकर राखी बांधेंगी। गुप्ता ने कहा कि इसके पीछे एक मात्र उद्देश्य बच्चों की पर्यावरण व पेड़ों के प्रति आत्मीयता कायम करना है।भामाशाहों ने बांटे उपहारबगीचे में पौधरोपण की सहभागी बनी सभी बेटियों को भामाशाह अनिल देवेंद्र पंचाल और उनकी पत्नी ने चांदी का सिक्का और मां त्रिपुरा सुंदरी की तस्वीर भेंट की। वहीं महावीर इंटरनेशनल वीरा क्लब की ओर से भी सभी बेटियों को ज्योमेट्री बॉक्स वितरित किए गए। सभापति सहित पूरी नगरपरिषद टीम की ओर से भामाशाह तथा अतिथियों को सम्मानित किया गया। समारोह में वीरा क्लब की पूरी टीम, नगरपरिषद के अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चियां मौजूद रही।नहीं पहुंच पाए कलक्टर, विधायककार्यक्रम में जिला कलक्टर आलोक रंजन और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा बतौर अतिथि शामिल होने थे, लेकिन सागवाड़ा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटा देरी से खत्म होने के कारण वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। कार्यक्रम में दुर्गाष्टमी के उपलक्ष्य में 500 से अधिक बेटियों की सामूहिक पूजा अर्चना कर अतिथियों ने आरती उतारी। साथ ही सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो